Coriander Water Benefits For Healthy Kidney

Coriander Water For Healthy Kidney : हर किसी की रसोई में होता है ये मसाला; जानें कैसे रख सकता है किडनी को स्वस्थ ?

Coriander Water For Healthy Kidney

Coriander Water Benefits For Healthy Kidney

Coriander Water For Healthy Kidney : भोजन में डलने वाले कई ऐसे मसाले है जिससे हमारे शरीर को कई फायदे मिल सकते है और इसे देसी नुस्खों से ही आज़माया गया है कि ऐसे मसाले गर्मी के मौसम में कुछ अलग तरीके से लेना भी हमारे शरीर को डिटॉक्स करता है और उन्हीं मसालों में से एक है धनिया। धनिया का पानी न केवल किडनी को डिटॉक्स करने में उपयोगी है बल्कि गर्मियों में शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए भी उपयोगी है। ऐसे में आप अपनी डाइट में धनिए के पानी को जोड़ सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि धनिए के पानी का सेवन से शरीर को कैसे डिटॉक्स किया जा सकता है। 

Improve Stomach Health : इन गर्मियों में खुद का रखें ख्याल, जानें पेट की परेशानी जिन्हे रहती है वो अपना सकते है ये हेल्दी हैबिट्स 

किडनी के लिए धनिए का पानी
धनिए के पानी के सेवन से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है। वहीं धनिया के पानी को एक नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक माना जाता है। धनिए के पानी के सेवन से किडनी से टॉक्सिंस को बाहर निकाला जा सकता है। किडनी के फंक्शन को बेहतर बनाने में धनिया का पानी आपके बेहद काम आ सकता है। यह पुरुष और महिलाओं दोनों में यूरिनरी इनफेक्शन को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। वहीं इसके सेवन से पेशाब में जलन की समस्या पेशाब में संक्रमण की समस्या से बचा जा सकता है।

Coriander Seeds Water Benefits | HealthyVegRecipes

बंद करने पर आती है दरवाज़े से आवाज़, तो ये टिप्स ट्राई करें नहीं होगी परेशानी 

कैसे बनाएं धनिए का पानी
धनिए का पानी दो तरीके से बना सकते हैं। आप आधे गिलास पानी में एक चम्मच धनिए को रात भर भिगोएं और अगले दिन पानी को छानकर इसका सेवन करें। इससे अलग आप एक गिलास पानी में एक चम्मच धनिए को उबालें और जब पानी आधा गिलास रह जाए तो छानकर ठंडा करके उसका सेवन करें।  ऐसा करने से सेहत को फायदा हो सकता है और हमारी किडनी से टॉक्सिंस बहार निकल जाएंगे और किडनी अच्छे से काम करने लग जाएगी।