कर्मचारियों मंत्रिमंडल की कमेटी बैठक चर्चा जारी

कर्मचारियों मंत्रिमंडल की कमेटी बैठक चर्चा जारी

कर्मचारियों मंत्रिमंडल की कमेटी बैठक चर्चा जारी

कर्मचारियों मंत्रिमंडल की कमेटी बैठक चर्चा जारी

( बोम्मा रेडड्डी )


अमरावती :: ( आंध्रप्रदेश )  कर्मचारी संघठन वा  ट्रेड यूनियनों के नेताओं के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक आज शाम 5:00 बजे शुरू हो गई है.  एचआरए स्लैब, आईआर रिकवरी और अन्य विषयों पर एक बार फिर चर्चा की जाएगी।  बैठक के बाद मंत्रियों की कमेटी यूनियनों के साथ सीएम कैंप कार्यालय जाएगी.  ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कर्मचारियों की मांगों के संबंध में निर्णयों की घोषणा करने की संभावना है 

 विदित हो इसी तरह की बैठक कल शुक्रवार दिन के 4:00 बजे से रात 1:00 बजे तक चली समस्या का कोई निष्कर्ष नहीं निकला जनता में चर्चा है कि हाई कोर्ट हड़ताल की अनुमति नहीं देने के बाद भी कोविड-19 प्रकोप पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद बिना पुलिस अनुमति के साथ-साथ वर्तमान स्थिति में आंदोलन करने से हाईकोर्ट ने भी मना किया था उसके बावजूद इस तरह का आंदोलन को लेकर एस्मा एक्ट का उपयोग करने की भी चर्चा हो रही है 

 उधर पुलिस भी वज्रा वाहनों एवं हड़ताल को रोकने की वा निपटने की पूरी तैयारियां कर ली है अब देखना यह है कि कर्मचारीयों के विरोध में जनता भी अब सड़क में आने को मन बना लिया सूत्रों से पता लगा है कि इस आंदोलन के पीछे कुछ राजनीतिक हस्तक्षेप भी है जिसके चलते आम प्रदेश की जनता काफी आक्रोशित है 

इस आंदोलन मेंसे एक कर्मचारी संगठन प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संगठन के प्रधान ने भी इस आंदोलन से अपने को हटा लेने की घोषणा कर हटा लिया  तथा  राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी संघ ने भी इस आंदोलन में भाग लेने से मना कर दिया 
इस स्थिति को देखते हुए अब देखना यह है कि आज की मंत्रिमंडल कमेटी तथा कर्मचारी संगठनों की बैठक प्रदेश मेंसचिवालय भवन नंबर 2 में जारी है बैठक कब तक पूरा होगा देखने के बाद ही बताया जा सकता है कहा कर्मचारीयोंने ।