प्रॉपर्टी ऑनर्स नेवप्रशासन के फैसले के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च।

प्रॉपर्टी ऑनर्स नेवप्रशासन के फैसले के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च।

Candle March

Candle March

चंडीगढ़, 25 फरवरी। Candle March: चंडीगढ़ के प्रॉपर्टी ऑनर्स ने शनिवार को सेक्टर 17 के प्लाजा में प्रशासन के फैसले के खिलाफ(Against the decision of the administration) देर शाम 6 बजे कैंडल मार्च निकाला । प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय(Supreme Court decision) के बाद सभी सेक्टर में शेयरवाइज रजिस्ट्री(ShareWise Registry) को बंद कर दिया था। शर्तों के साथ एक एसओपी जरूर प्रशासन की ओर से जारी की गई थी लेकिन चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर्स एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशन इस फैसले से खुश नहीं थे और लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इसी कड़ी में आज शनिवार को प्रदर्शन किया गया। चंडीगढ़ प्रशासन इस फैसले को लेकर नीति बदलने को तैयार नहीं है। शहर के कई संगठन इस प्रदर्शन में शामिल रहे।

यह पढ़ें:

पार्किंग स्थल के आउटर गेट पर तैनात नहीं है अभी कोई कर्मचारी

चंडीगढ़ में 20 साल के युवक का मर्डर; दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला था, तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा

रेलवे मंत्रालय ने चंडीगढ़ स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदारों पर कसा शिकंजा, अर्थ प्रकाश ने उठाया था मुद्दा; देखें क्या था मामला