पार्किंग स्थल के आउटर गेट पर तैनात नहीं है अभी कोई कर्मचारी

पार्किंग स्थल के आउटर गेट पर तैनात नहीं है अभी कोई कर्मचारी

No Employee Posted

No Employee Posted

 एनएसी मनीमाजरा की पार्किंग सेे एक मोटर साइकिल चोरी करके ले गए कोई

मोटर साइलिक फर रिपिब्लक पर बंद होने के कारण वहीं छोड़कर भाग चोरी

चंडीगढ़, No Employee Posted: नगर निगम के खुद पार्किंग व्यवस्था(parking system) देखने शुरू कर दी है। लेकिन हालात यह है कि पार्किंग स्थल पर एंट्री करते हुए नगर निगम(Municipal council) के कर्मचारी तो आप को पर्ची काटने मिल जाएंगे जबकि पार्किंग स्थल(Parking Lot) से बाहर निकलने वाले गेट पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होता है। लोगों का कहना कि पार्किंग स्थल से कौन किस की गाड़ी लेकर जा रहा है उसको चेक करने के लिए आउटर गेट पर कोई कर्मचारी नही होता है। ऐसे में कोई भी गाड़ी को पार्किंग स्थल से चोरी करके भी ले जा सकता है। ऐसी ही चोरी की वारदात वीरवार एनएसी के पार्किंग स्थल में हो चुकी है। जिसमें यहीं शिवालिक एनक्लेव में रहने वाले सन्नी शर्मा की कोई शाम को बाइक चोरी करके ले गया था। सन्नी शर्मा का कहना कि वीरवार शाम साढ़े चार बजे एनएसी की पार्किंग में खड़ी उनकी मोटर साइकिल लेकर कोई आराम से लेकर चला गया, क्योंकि आउटर गेट पर कोई पर्ची चेक करने वाला कर्मचारी नहीं था। उनका कहना कि यह तो गनीमत रही कि फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट पर उसकी बाइक बंद हो गई और वह व्यक्ति या चोर बाइक को वहीं छोड़कर भाग गया।

सन्नी ने बताया कि जब उसे पार्किंग स्थल पर अपनी बाइक नहीं मिली तो इधर उधर खोजने पर उनको अपनी बाइक फन रिपिब्लक लाइट प्वाइंट(Bike Fun Republic Light Point) पर पड़ी मिली। सन्नी शर्मा ने बताया कि उसने शाम को तीन बजकर 17 मिनट पर पर्ची काटवा कर अंदर मोटर साइकिल खड़ी की थी। जोकि थोड़ी देर बाद चोरी हो गई। जब साढ़े चार बजे उसे अपनी मोटर साइकिल लाइटों पर मिली तो वह दोबारा पार्किंग स्थल पर आए और वह उनको कोई भी नगर निगम का कर्मचारी नहीं मिला। न तो एंट्री गेट पर और न ही आउटर गेट पर कोई था। सन्नी शर्मा का कहना कि नगर निगम के कर्मचारी पांच बजे से पहले ही छुट्टी करके निकल जाते है। जबकि पार्किंग स्थल की पर्ची 12 घंटे की सर्विस लिखी हुई होती है। उनका कहना कि इस तरह पांच बजे के बाद फिर किसी की जम्मेवारी होगी, क्योंकि सुबह 9 बजे से आए कर्मचारी पांच बजे छुट्टी करके निकल जाते है। वहीं समाजसेवी रामेश्वर गिरि और शिवालिक एनक्लेव के रहने वाले सन्नी शर्मा का कहना कि 400 आउटसोर्सिंग वाले कर्मचारी रखने का दावा किया था तो वह कर्मचारी कहां लगाए गए हैं। रामेश्वर गिरि का कहना है कि पार्किंग का मुद्दा बहुत गंभीरता से हाउस में कमिश्नर और मेयर ने उठा रखा है लेकिन उसके बाद नगर निगम सबसे बड़ी लापरवाही कर रहा है। चंडीगढ़ की जनता के साथ नगर निगम ने जो पार्किंग में कर्मचारी पार्किंग पर्ची काटने पर तो लगा दिए लेकिन आउट पर कौन जिम्मेदारी लेंगा। वहीं नगर निगम के रोड विंग के अधिकारियों का कहना कि अभी तो उन्होंने अपनी लेबर लगा रखी है, जिसके उनके रिपेयर के काम भी रुके है। वहीं उनका कहना है कि मनीमाजरा एरिया के लिये 40 कर्मचारी की मांग रखी गई है, उनके आते ही पार्किंग व्यवस्था को पूरी तरह दुरुरत कर दिया जाएगा।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ में 20 साल के युवक का मर्डर; दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला था, तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा

रेलवे मंत्रालय ने चंडीगढ़ स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदारों पर कसा शिकंजा, अर्थ प्रकाश ने उठाया था मुद्दा; देखें क्या था मामला

चंडीगढ़ में 2 बदमाश गिरफ्तार; हथियारों के साथ पुलिस ने पकड़ा, SP ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस