IPS अजय सिंघल बने हरियाणा के नए DGP; पैनल में पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर का भी था नाम, सीनियरिटी के बाद भी नियुक्ति नहीं
IPS Ajay Singhal Became New DGP Of Haryana Police Breaking News
Haryana New DGP: हरियाणा के डीजीपी रहे ओपी सिंह आज (31 दिसंबर) को रिटायर हो गए हैं। जहां ओपी सिंह की रिटायरमेंट के साथ ही हरियाणा के नए DGP की नियुक्ति कर दी गई है। 1992 बैच के सीनियर IPS अफसर अजय सिंघल (Ajay Singhal) को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है। वह ओपी सिंह की जगह लेंगे।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कमेटी ने हरियाणा DGP पद के लिए 3 आईपीएस असफरों के पैनल को अंतिम रूप दिया था और यह पैनल हरियाणा सरकार के पास भेजा था। जिसके बाद सरकार ने विचार करते हुए अजय सिंघल के नाम पर नियुक्ति की मुहर लगाई और उन्हें हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई। सिंघल का बतौर डीजीपी कार्यकाल पदभार संभालने की तारीख से कम से कम दो साल या अगले आदेश तक के लिए रहेगा।
पैनल में पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर का भी था नाम
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से जो फाइनल पैनल हरियाणा सरकार के पास भेजा गया उसमें पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर का भी नाम था। पैनल में कपूर सबसे सीनियर थे। क्योंकि वह 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें फिर से DGP बनाने पर फैसला नहीं लिया। इसके पीछे मुख्य कारण रहा कपूर को लेकर आईएएस सुसाइड केस से पैदा हुआ विवाद। जिसके चलते सीनियरिटी के बाद भी कपूर डीजीपी नहीं बन पाये। इससे पहले वह हरियाणा डीजीपी के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे और उन्हें पहले छुट्टी पर भेजने के बाद फिर पद से हटा दिया गया था।