Panchkula gets New Year gift, two major projects worth Rs 128 crore approvedपंचकूला को नए साल का तोहफा, 128 करोड़ की दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी

पंचकूला को नए साल का तोहफा, 128 करोड़ की दो बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी

undefined

Panchkula gets New Year gift, two major projects worth Rs 128 crore approved

पंचकूला।
पंचकूला मैट्रोपॉलिटन डिवैल्पमेंट अथॉरिटी (पीएमडीए) ने नए साल के अवसर पर पंचकूला शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है। अथॉरिटी ने शहर में दो अहम विकास परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की है, जिनकी कुल अनुमानित लागत करीब 128 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में घग्गर नदी पर पुल निर्माण और शहर से गुजरने वाली दो जलधाराओं का सौंदर्यीकरण शामिल है।

घग्गर नदी पर बनेगा नया पुल

पीएमडीए द्वारा सैक्टर-3/21 रोड पर गोल्फ जलधारा सौंदर्यीकरण क्लब के पास घग्गर नदी पर नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 32.50 करोड़ रुपये बताई गई है। पुल बनने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम होगी और शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

दो प्रमुख जलधाराओं का होगा सौंदर्यीकरण

दूसरी बड़ी परियोजना के तहत पंचकूला शहर से गुजरने वाली दो जलधाराओं के सौंदर्यीकरण को मंजूरी दी गई है, जिस पर 95.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इनमें शामिल हैं—

  • माता मनसा देवी मंदिर से राजीव-इंदिरा कॉलोनी होते हुए पंजाब सीमा तक (लंबाई 5.60 किलोमीटर)

  • सैक्टर-1 से इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए पंजाब सीमा तक सिंह नाला चौ (लंबाई 5.30 किलोमीटर)

इन परियोजनाओं से जल निकासी व्यवस्था बेहतर होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और शहर की सुंदरता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

हाई-पावर्ड कमेटी ने दी स्वीकृति

पीएमडीए के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों परियोजनाओं के टेंडरों को हाई-पावर्ड परचेज कमेटी की बैठक में स्वीकृति दी गई। यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।

उन्होंने बताया कि ये परियोजनाएं पंचकूला के निवासियों और विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप मंजूर की गई हैं।

सीईओ के हस्तक्षेप से मिली गति

प्रवक्ता के अनुसार, शहरवासियों को बेहतर शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएमडीए के सीईओ के.एम. पांडुरंग के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से इन परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति दिलाई गई।

अधिकारियों का मानना है कि इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद पंचकूला की आधारभूत संरचना, सौंदर्य और यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।