पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में कमानीदार चाकू रखने के मामले में पेंटर समेत दो आरोपियो को किया काबू

Police Arrested Two Suspects

Police Arrested Two Suspects

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को साल के आखिरी दिन में बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद।
पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ 6 अलग अलग मामले दर्ज।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Two Suspects: यूटी साउथ डिविजन का अहम थाना हरदम से मुस्तैद रहने वाले और नए साल के आखिरी दिन में थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस एरिया से दो अलग अलग मामलो में कमानीदार चाकू रखने के मामले में पेंटर समेत दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान राम दरबार के रहने वाले 23 वर्षीय सौरभ उर्फ काली जिसके खिलाफ पहले भी 6 अलग अलग मामले दर्ज पाए गए हैं।और 22 वर्षीय राजा उर्फ काकू के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पहले भी थाना 31 में एक मामला दर्ज पाया गया है।और पेंटर का काम करता है। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई अनिल कुमार अन्य पुलिस पार्टी के साथ मंगलवार रात करीब 8 बजे एरिया में गश्त ड्यूटी पर थे।जैसे ही पुलिस पार्टी राम दरबार स्थित धार्मिक स्थल के पास पार्किंग से पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ।पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर दो

जानकारी के अनुसार थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई विवेक बीते मंगलवार रात करीब 8 बजे एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी हल्लो माजरा स्थित सीआरपीएफ दीवार के पास खुले मैदान पर पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी की पहचान राजा उर्फ काकू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पेंटर का काम करता है। जिसके खिलाफ पहले भी थाना 31 में एक मामला दर्ज पाया गया है।