Hansi Deputy Commissioner: हरियाणा के 23वें जिले को मिला पहला डिप्टी कमिश्नर; IAS राहुल नरवाल बने हांसी के DC

हरियाणा के 23वें जिले को मिला पहला डिप्टी कमिश्नर; किस IAS अफसर को बनाया गया हांसी का DC, यहां देखिए आदेश

Hansi New Deputy Commissioner

Haryana Govt appoints First Deputy Commissioner Of Hansi New District

Hansi New Deputy Commissioner: हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाए जाने के बाद अब यहां प्रशासनिक ढांचे का विस्तार भी शुरू हो गया है। हरियाणा सरकार ने हांसी जिले के पहले डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति कर दी है। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल नरवाल को हांसी का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. राहुल नरवाल वर्तमान में हरियाणा रुरल डेवलपमेंट के डायरेक्टर रहते समेत कई अन्य अहम विभागों की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। राहुल नरवाल को हांसी डिप्टी कमिश्नर बनाए जाने का आदेश चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने जारी किया है।

आदेश

Hansi New Deputy Commissioner

 

22 दिसंबर को जारी हुई थी अधिसूचना

22 दिसंबर 2025 को हरियाणा 23 जिलों वाला हो गया था। इस दिन हरियाणा सरकार ने हांसी को आधिकारिक तौर से हरियाणा का 23वां जिला बना दिया था। राज्य सरकार ने हांसी को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें लिखा गया था कि हांसी को नया जिला बनाने के लिए हिसार की सीमाएं बदली जा रहीं हैं और उसके उप-मंडलों की संख्या में बदलाव किया जा रहा है। हांसी जिल में हांसी और नारनौंद उप-मंडल शामिल होंगे।

CM सैनी ने की थी घोषणा

इससे पहले सीएम नायब सैनी ने 16 दिसंबर को हांसी में आयोजित विकास रैली के दौरान हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी। सीएम का कहना था कि हांसी के लोगों की लंबे समय की मांग पूरी होने जा रही है। यह ऐतिहासिक फैसला हांसी प्रशासन को और अधिक सशक्त बनाएगा और हांसी सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई दिशा और तेज गति प्रदान करेगा। हांसी के विकास और प्रशासनिक सुविधाओं को नई गति मिलेगी।

हांसी के लोगों में खुशी की लहर

सीएम सैनी ने जब मंच से जैसे हांसी को जिला बनाए जाने की घोषणा की थी तो लोगों की तालियां गूंज उठीं थीं। लोग खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। हांसी को जिला बनाए जाने से यहां के लोगों में खुशी का और जश्न का माहौल देखा जा रहा है। हांसी के लोग लंबे समय से हांसी को जिला बनाए जाने की मांग कर रहे थे। इससे पहले 2017 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने हांसी को पुलिस जिला बनाया था। हरियाणा में पहले कुल 22 जिले हुआ करते थे और हांसी हिसार जिले के अंतर्गत आता था। लेकिन अब हिसार से अलग हांसी खुद में एक जिला बन गया है।