नमो मंत्रा फाउंडेशन में सेवा भाव के लिए जुड़ते हुए अनीता ।
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

नमो मंत्रा फाउंडेशन में सेवा भाव के लिए जुड़ते हुए अनीता ।

नमो मंत्रा फाउंडेशन में सेवा भाव के लिए जुड़ते हुए अनीता ।

नमो मंत्रा फाउंडेशन में सेवा भाव के लिए जुड़ते हुए अनीता ।

 ( अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)

हैदराबाद :: नमो मंत्र फाउंडेशन दक्षिण भारत महिला संयोजक यम, अनीता किरणमयी नियुक्त गुंटूर जिले की निवासी मनुकोंडा अनीता किरणमयी की सेवा गतिविधियों को मान्यता देते हुए, नमो मंत्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव याराम वेंकटरेड्डी ने उनके तत्वावधान में अनीता को दक्षिण भारत की महिला संयोजक नियुक्त किया है। .  इस अवसर पर बोलते हुए अनीता ने यारम वेंकटरेड्डी को इस महान आयोजन में भागीदार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।  उन्होंने कई उत्साही युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी नींव में भागीदार बनें और दलितों और कमजोर वर्गों की भलाई के लिए और सेवाभावी युवाओं को आगे आने के लिए काम करें।  'नमो मंत्र फाउंडेशन' गरीबों और हाशिए के लोगों तक पहुंचने और गरीबों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित एक संगठन है।  याराम वेंकटरेड्डी ने कार्यक्रम में अनीता से कहा कि बहुत से लोग इस फाउंडेशन के माध्यम से सेवा के नजरिए से काम कर रहे हैं और सेवा का नजरिया दक्षिण भारत में भी दिखाया जाना चाहिए इस कार्यक्रम के दौरान नमो मंत्रा फाउंडेशन की ओर से अनीता को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए वेंकट रेड्डी