परमाणु हथियार वाले रूस के जिस ‘प्लान’ से घबरा गया था अमेरिका, पुतिन ने उस पर दिया बड़ा बयान

परमाणु हथियार वाले रूस के जिस ‘प्लान’ से घबरा गया था अमेरिका, पुतिन ने उस पर दिया बड़ा बयान

Putin denying US claims

Putin denying US claims

मास्को। Putin denying US claims: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि अंतरिक्ष में किसी भी तरह के परमाणु हथियार की तैनाती की रूस की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने दावा किया रूस ने सिर्फ अमेरिका के समाना अंतरिक्ष क्षमताएं विकसित की हैं।

वहीं, रूस के रक्षा मंत्री ने अमेरिका की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया है कि रूस अंतरिक्ष को ध्यान में रखकर परमाणु क्षमता विकसित कर रहा है।

हमारी नीति साफ और पारदर्शी है- पुतिन

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा है कि वॉशिंग्टन का मानना है कि मास्को एंटी सेटेलाइट परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, जिसके हमले से सैन्य के साथ ही सभी संचार सुविधाएं बर्बाद हो जाएंगी।

पुतिन ने कहा कि हमारी नीति साफ और पारदर्शी है। अंतरिक्ष में ऐसे किसी भी तरह के हथियार की तैनाती के हम खिलाफ हैं। अंतरिक्ष में हो रहे कार्य दूसरे देशों के कार्यों से अलग नहीं हैं।

रूस के रक्षा मंत्री ने दी अमेरिकी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया

रूस के रक्षा मंत्री ने अमेरिका की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहली बात तो अंतरिक्ष में परमाणु हथियार से संबंधित कोई भी परियोजना नहीं है। दूसरी बात यह कि अमेरिका को भी पता है कि यह वास्तव में मौजूद नहीं है।

उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस इन बातों के माध्यम से अमेरिकी सांसदों में भय पैदाकर यूक्रेन के लिए अतिरिक्त धन आवंटित कराना चाह रहा है। गौरतलब है कि रूस सहित 130 से अधिक देशों द्वारा हस्ताक्षरित संधि परमाणु हथियारों या किसी अन्य सामूहिक विनाश के हथियारों की अंतरिक्ष में तैनाती पर प्रतिबंध लगाती है।

यह पढ़ें:

हे प्रभु...दक्षिण कोरिया में ये क्या हुआ? धड़ाधड़ इस्तीफा क्यों देने लगे डॉक्टर, चिकित्सा व्यवस्था ठप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में रहकर बनवाएंगे अपनी सरकार, इस नेता को घोषित किया पीएम उम्मीदवार

'70 साल की मोहब्बत का अंत', वैलेंटाइन डे से पहले पूर्व डच पीएम ने पत्नी के साथ चुनी इच्छा मृत्यु, हाथों में हाथ डाले तोड़ा दम