'70 साल की मोहब्बत का अंत', वैलेंटाइन डे से पहले पूर्व डच पीएम ने पत्नी के साथ चुनी इच्छा मृत्यु, हाथों में हाथ डाले तोड़ा दम

'70 साल की मोहब्बत का अंत', वैलेंटाइन डे से पहले पूर्व डच पीएम ने पत्नी के साथ चुनी इच्छा मृत्यु, हाथों में हाथ डाले तोड़ा दम

End of 70 years of love

End of 70 years of love

End of 70 years of love: नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ड्राइस वेन एग्त और उनकी पत्नी यूजीन ने करीब 70 साल एक दूसरे के साथ गुजारने के बाद मृत्यु को गले लगा लिया है. दोनों की उम्र क्रमशः 93-93 साल बताई जा रही है. ड्राइस और यूजीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे. यही नहीं वह काफी बूढे भी हो चले थे. यही वजह है कि उन्होंने इच्छा मृत्यु को मांगी. 

प्राण त्यागते दौरान भी ड्राइस और यूजीन एक दूसरे का हाथ थामे रहे. ड्राइस अपनी पत्नी यूजीन से बहुत प्यार करते थे. ये एक दूसरे को स्कूल के दिनों जानते थे. कुछ साल पहले ही एक खास इंटरव्यू के दौरान यूजीन ने बताया था कि ड्राइस आज भी उनको प्यार से 'माय गर्ल' कहकर पुकारते हैं. 

नीदरलैंड की एक कानूनी अधिकार संस्था के मुताबिक ड्राइस वेन एग्त और यूजीन को एक्टिव यूथेनेसिया का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुलाई गई है. इसके बाद इनके पार्थिव शरीर को बिल्कुल आस-पास के कब्रों में दफना दिया गया है.

ड्राइस 1977 से 1982 के बीच रहे नीदरलैंड के प्रधानमंत्री

ड्राइस वेन एग्त 1977 से 1982 के बीच नीदरलैंड के प्रधानमंत्री पद पर काबिज रहे. वह क्रिश्चियन डेमोक्रेट पार्टी का हिस्सा थे. ड्राइस 2019 में ब्रेन हेमरेज के बाद से बिल्कुल लाचार हो गए थे. जब उनके साथ यह दुर्घटना घटी तब वह एक सेमिनार हाल में स्पीच दे रहे थे. 

ड्राइस वेन एग्त कई बार पार्टी की सीमाओं को लांघ जाते थे. इस वजह से कभी-कभी उनकी खुद की पार्टी में ही उनका विरोध होने लगता था. लगातार आलोचनाओं से परेशान होकर आखिरकार उन्होंने 2017 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया. ड्राइस और यूजीन 3 बच्चे हैं. वह इजराइल के विरोधी और फिलिस्तीन के पक्षधर थे. 

यह पढ़ें:

अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर तैयार, Video में देखें कितना भव्य है स्वरूप, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ट्रंप ने निक्की हेली के पति का उड़ाया मजाक; भारतीय अमेरिकी बोलीं- उन्हें राष्ट्रपति बनने का अधिकार नहीं

नतीजों के बीच इमरान खान को 12 मुकदमों में बेल, 40 घंटे बाद भी 15 सीटों के रिजल्ट पर फंसा पेच