हे प्रभु...दक्षिण कोरिया में ये क्या हुआ? धड़ाधड़ इस्तीफा क्यों देने लगे डॉक्टर, चिकित्सा व्यवस्था ठप

हे प्रभु...दक्षिण कोरिया में ये क्या हुआ? धड़ाधड़ इस्तीफा क्यों देने लगे डॉक्टर, चिकित्सा व्यवस्था ठप

doctors start resigning in South Korea

doctors start resigning in South Korea

सियोल। doctors start resigning in South Korea: दक्षिण कोरिया सरकार की मेडिकल छात्रों की संख्या बढ़ाने की योजना का अब विरोध होने लगा है। इस योजना के विरोध में हजारों ट्रेनी डॉक्टर उतर आए हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, 6,400 से अधिक ट्रेनी डॉक्टरों ने सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है।

हजारों ट्रेनी डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

अधिकारियों ने बताया कि हजारों ट्रेनी डॉक्टरों के इस्तीफे के बाद मेडिकल सेवाएं प्रभावित हुई है। डॉक्टरों की कमी होने के कारण सर्जरी और चिकित्सा उपचार में देरी हो रही है।

831 डॉक्टरों को काम पर लौटने का दिया आदेश

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री पार्क मिन-ने कहा कि मंत्रालय ने 831 ट्रेनी डॉक्टरों को काम पर लौटने का आदेश दिया है। पार्क ने कहा कि सोमवार तक 100 अस्पतालों में 6,415 ट्रेनी डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा सौंपा है, जिनमें से लगभग 1,600 ने नौकरी छोड़ दी है।

सरकार ने बढ़ाया ड्यूटी का समय

पार्क ने कहा कि सरकार ने मेडिकल सेवाओं में आई मुश्किलों से निपटने के लिए 97 सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी का समय बढ़ाया है और 12 सैन्य अस्पतालों में इमरजेंसी रूम में जनता के लिए खोले जाएंगे।

डॉक्टरों की संख्या है सबसे कम

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में डॉक्टरों की संख्या दूसरे देशों के मुकाबले कम है। हालांकि, डॉक्टरों ने दावा किया कि सरकार ने इस मामले पर विचार-विमर्श नहीं किया है और इस कदम से चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता होगा।

यह पढ़ें:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में रहकर बनवाएंगे अपनी सरकार, इस नेता को घोषित किया पीएम उम्मीदवार

'70 साल की मोहब्बत का अंत', वैलेंटाइन डे से पहले पूर्व डच पीएम ने पत्नी के साथ चुनी इच्छा मृत्यु, हाथों में हाथ डाले तोड़ा दम

अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर तैयार, Video में देखें कितना भव्य है स्वरूप, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन