Nepalese servant robbed the owner in Ludhiana, see how many lakhs were robbed
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

लुधियाना में नेपाली नौकर ने लूटा मालिक, देखें कितने लाख की लगाई चपत

Ludhiana-Crime

Nepalese servant robbed the owner in Ludhiana, see how many lakhs were robbed

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना शहर के पॉश एरिया बाबा रणधीर सिंह (बीआरएस) नगर में नेपाली नौकर ने घर के मालिक को बेहोश करके लाखों की नगदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। मकान मालिक ने नौकर को 2 माह पहले ही काम पर रखा था और उसकी पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाई थी। थाना सराभा नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की है। बताया जा रहा है चोर घर से 25 लाख रुपए की नगदी और सोने के जेवरात लेकर गए हैं।

बीआरएस नगर के रहने वाले कृषण कुमार नीटू बजाज ने बताया कि उन्होंने दो माह पहले ही मान सिंह नामक युवक को नौकरी पर रखा था। रात को उनके परिवार के सदस्य बठिंडा किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी दौरान उनके 2 दोस्त यहां से चले गए और फिर नौकर मान सिंह ने उनको खाने में नशीली दवा खिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद मान सिंह अपने दो अन्य साथियों को साथ लेकर पूरे घर से सामान चोरी कर ले गया।

नीटू बजाज के घर पर हुई चोरी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। रात को करीब पौने एक बजे दो अन्य लोग घर में दाखिल हुए थे और लूट की वारदात को अंजाम देकर यहां से चले गए। थाना सराभा नगर प्रभारी ने बताया कि अभी घर की महिलाएं बठिंडा से आने के बाद सही रकम संबंधी पता चल पाएगा।