गोवा की अवैध शराब आंध्रा में पकड़ी गई
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

गोवा की अवैध शराब आंध्रा में पकड़ी गई

गोवा की अवैध शराब आंध्रा में पकड़ी गई

गोवा की अवैध शराब आंध्रा में पकड़ी गई

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )


     गुंटूर :: ( आंध्रा ) जिला के एसईबी के संयुक्त निदेशक बिंदु माधवी के निर्देशन में मंगलगिरी एसईबी सीआई मरियाबाबू के नेतृत्व में गोवा की अवैध 30 शराब की बोतलें जब्त की गईं।  जब उन्हें पता चला कि बंडारू पल्ली, तादिकोंडा मंडल, गुंटूर जिले में गोवा शराब बेची जा रही है, तो उन पर विशेष निगरानी स्थापित की गई थी।  

शुक्रवार को सीआई मरियाबाबू के आदेश पर कर्मियों ने तीन आरोपियों जी.बपैय्या चौधरी,  वी. नागेंद्रम्मा और वी. येदुकोंडालु को गिरफ्तार कर उनके पास से उक्त 30 बोतलें जब्त की गई 
कुछ लोग ने बताया कि दूसरे राज्य की शराब  यहां बिक रही है और उस पर हम कड़ी निगरानी रखे हुए थे दूसरे राज्यों से शराब बेचना मना था वा है, फिर लोग गलत रास्ता चुन रहे हैं और इस तरह के हरकतों से बाज आने की आम सूचना भी दी गई थी    फिर आदत से बाज नाआने पर  लगातार निगरानी में पकड़े गऐ कहा पुलिस सीआई मरियाबाबू ने बताया कि कानूनी तौर पर हम कार्रवाई कर सकती कोर्ट मै मेजेंगे कहा।