Former CA Parkash Singh Badal became corona infected, had cough and cold for 2-3 days
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हुए कोरोना संक्रमित, 2-3 दिन से था खांसी जुकाम

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हुए कोरोना संक्रमित, 2-3 दिन से था खांसी जुकाम

Former CM Parkash Singh Badal became corona infected, had cough and cold for 2-3 days

लुधियाना। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना में दाखिल कराया गया है, जहां पर उनका रुटीन चेकअप किया गया। वह पिछले दो दिन से तेज बुखार, सर्दी और जुकाम से परेशान थे।

डीएमसी में उनका रेपिड टेस्ट भी किया गया है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा उनके दूसरे जरूरी टेस्ट भी किए जा रहे हैं।

93 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह इस समय भी विधानसभा क्षेत्र लंबी से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। बड़ी उम्र के बावजूद वह रोजाना गावों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। वह अब तक 50 से भी ज्यादा गावों में लोगों से मिल चुके हैं। लेकिन अब उनके बीमार पडऩे के बाद पार्टी के सीनियर नेता चिंतित हैं।

पार्टी के सीनियर नेता और शिअद उम्मीदार महेशइंद्र सिंह गरेवाल के अनुसार बादल को पिछले 2-3 दिन से बुखार और खांसी थी, जिसके चलते उन्हें रुटीन चेकअप के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि, चिंता की बात नहीं है। वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।