अंचल कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया पौधा रोपण
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

अंचल कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया पौधा रोपण

117th Foundation Day

117th Foundation Day

117th Foundation Day: बैंक के 117वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 19 जुलाई, 2024 को बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा चलाई गई मुहिम बॉब अर्थ के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सारंगपुर चंडीगढ़ में  महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री निशांत कुमार द्वारा फल देने वाले पौधे लगाए गए। इस अवसर पर  उप महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक  श्री राजेय भास्कर एवम् सहायक महाप्रबंधक श्री बलजीत सिंह व उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, चंडीगढ़  श्री मुख़्त्यार सिंह द्वारा भी पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर अंचल, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के स्टाफ सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षकगण व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

पौधा रोपण के उपरांत महाप्रबंधक एवम् अंचल प्रमुख श्री निशांत कुमार जी ने पौधे लगाने की महत्ता पर प्रकाश डाला। आज के समय में जो भी मौसम में परिवर्तन हो रहे हैं उनका कारण है पेड़ - पौधों का कम होते जाना है । प्रत्येक जगह पर घर - दुकान मॉल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं जो हमारे लिए और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए नुक़सानदायक रहेगा। प्रदूषण बढ़ रहा है आम जन को सांस लेने में तकलीफ़ बढ़ रही हैं। हम अगर स्वस्थ जीवन चाहते हैं तो सभी को पेड़ लगाने चाहिए जो ऑक्सीजन प्रदान करे।

आज जो हमने फल देने वाले पौधे लगाए हैं ये ना केवल वातावरण शुद्ध करते हैं बल्कि हमारी आज की पीढ़ी और आने वाली कई पीढ़ियों को फल भी देते हैं।