जीरकपुर ढकोली में घग्गर के नाले में उफान; एक गाय के बह जाने की खबर, जलस्तर बढ़ने से इलाके के लोगों की बढ़ी चिंता, तस्वीरें

Zirakpur Dhakoli Heavy Rain Ghaggar Choe Water Level Increased
Dhakoli Heavy Rain: चंडीगढ़ और पंचकूला के साथ लगते मोहाली जिले के जीरकपुर में भी लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ गए। वहीं ढकोली में कृष्णा एंक्लेव के साथ लगते घग्गर के नाले में उफान आने से एक गाय के बह जाने की खबर है। दरअसल लगातार बारिश के चलते नाले का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसे देख इलाके के लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना था कि, इस नाले का पानी घग्गर नदी तक जाता है। घग्गर नदी में पहले से ही बाढ़ आई हुई है. वहीं पीछे से सुखना लेक का पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ है। लोगों का कहना था कि अगर नाले का पानी 2 फुट और ऊपर आ गया होता तो इलाके में जलभराव के साथ काफी नुकसान हो सकता था। लोगों ने बताया कि नाले में एक गाय बह गई है।
देर रात से भारी बारिश से जलभराव
चंडीगढ़-पंचकूला और मोहाली में बीती देर रात से लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहा। सुबह तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही. जिससे सिटी ब्यूटीफूल समेत पंचकूला और मोहाली के जीरकपुर समेत तमाम हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। सड़कें जलमग्न देखी गईं। सड़कों पर भारी पानी भरा हुआ था। जिससे पैदल आवागमन और वाहनों का ट्रैफिक प्रभावित और बाधित हुआ।
रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह