Youth Murder In Chandigarh: युवक की खौफनाक तरीके से हत्या, दो अन्य पर जानलेवा हमला, इलाके में फैली सनसनी

Chandigarh में Murder: युवक की खौफनाक तरीके से हत्या, दो अन्य पर जानलेवा हमला, इलाके में फैली सनसनी

 Youth Murder In Chandigarh

Youth Murder In Chandigarh

Youth Murder In Chandigarh : चंडीगढ़ से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है| यहां एक हत्या हुई है| बताया जा रहा है कि, चंडीगढ़ के मौली जागरां इलाके में दिवाली की बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Chandigarh Youth Murder) की गई है| जबकि दो अन्य युवकों पर जानलेवा हमला हुआ है| जिनका घायल अवस्था में इलाज चल रहा है|

IAS के साथ हादसा! आतिशबाजी के दौरान हादसे का शिकार हुईं मशहूर आईएएस अफसर टीना डाबी, चेहरे पर फूटा पटाखा... VIDEO

जानकारी के अनुसार, दोनों घायलों की पहचान अभिषेक और सहवाग के रूप में बताई जा रही है| साथ ही मृतक युवक की पहचान कुलदीप शर्मा (26) बलटाना निवासी के रूप में बताई जाती है| बताते हैं कि घायलों में एक अभिषेक, मृतक कुलदीप शर्मा का भाई ही है| जबकि घायल सहवाग इनका दोस्त है| इधर मौली जागरां थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच के साथ आगे कार्रवाई शुरू कर दी है| आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं|

झगड़े के बीच हत्या

बताया जाता है कि, मृतक कुलदीप और अभिषेक दोनों मौली जागरां इलाके से जब वापिस लौट रहे थे तो इस दौरान बीच रस्ते इनकी मुलाकात दोस्त दीपू और सहवाग से हुई| दोस्तों को देखकर दोनों मौके पर रुक गए और बातचीत करने लगे| लेकिन इसी बीच कुलदीप का पास खड़े कुछ युवकों के साथ अचानक से झगड़ा हो गया| उक्त युवक कुलदीप के साथ मारपीट करने लगे| जिसके बाद अभिषेक और दोनों दोस्त कुलदीप को बचाने के लिए भागे| लेकिन उक्त युवकों ने इस दौरान जानलेवा हमला कर दिया|

युवकों द्वारा कुलदीप के सीने में चाकू मारे गए जबकि अभिषेक का सिर फोड़ दिया गया और वहीं सहवाग की पीठ पर चाकू मारा गया| इधर, एक अन्य दोस्त दीपू जैसे-तैसे बचा जो कि कुलदीप, अभिषेक और सहवाग को अस्पताल लेकर गया| जहां कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया|

झगड़े की जड़ की जानकारी कर रही पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई तो शुरू कर दी है लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उक्त युवकों के साथ कुलदीप की ऐसी क्या बात हुई? जिसके चलते अचानक से वह हत्या करने पर उतारू हो गए| बताया जाता है कि हमला बोलने वाले 4 युवक थे| पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरा खुलासा हो पाएगा|