What benefits we get from onion in this summer.

Benefits Of Onion: प्याज़ के है बहुत से फायदे, देखें गर्मियों में खाना कितना असरदार है 

What benefits we get from onion in this summer.

What benefits we get from onion in this summer.

Health Benefits Of Onion: प्याज़ को हम सब्ज़ी के रूप में इस्तेमाल करते है। हर भारतीय घर में लगभग हर दिन प्याज का इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता है। प्याज को सलाद के रूप में भी खूब पसंद किया जाता है। कच्ची प्याज (Raw Onion) को गर्मियों के मौसम में बेहद गुणकारी माना जाता है। आपको बतादें कि प्याज में एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण होते हैं। इसके अलावा प्याज (Onion For Summer) में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी6, बी-कॉम्प्लेक्स और सी भी पाया जाता है। गर्मियों के दिनों में प्याज को डाइट में शामिल कर गर्मी और लू से बचा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं प्याज खाने से और क्या-क्या फायदे मिल सकते है। 

शरीर को मिलती है ठंडक
प्याज की तासीर ठंडी होती है। गर्मियों में प्याज के सेवन से शरीर को ठंडक मिलती है। प्याज में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो गर्मी से बचाने और शरीर को ठंडक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। 

Eating onions amazing 10 benefits know the nutrition of onions | प्याज खाने  से होंगे कमाल के 10 फायदे, जानिए कितनी मात्रा में होता है पोषण | TV9  Bharatvarsh

गर्मी में लू से बचाता है 
गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए आप अपनी डाइट में प्याज को शामिल कर सकते हैं। प्याज में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो गर्मी और लू से बचाने में मदद कर सकते हैं।

Does Carrying An Onion in Your Pocket Really Prevent Heatstroke? : Heat  Stroke क्या जेब में प्याज रखकर चलने से लू लगने से बचा जा सकता है? जानें सच

पाचन की समस्या को करता है ठीक 
पाचन की समस्या से परेशान हैं तो प्याज का सेवन करें। प्याज को आप सलाद के रूप में खा सकते हैं। प्याज पाचन तंत्र को मजबूत और पेट को स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है।

How to Improve Digestion: पाचन क्रिया ठीक से नहीं करती है काम, तो आजमाएं ये  आसान टिप्‍स और पाएं बेस्ट रिजल्ट - how to improve digestion naturally at  home follow these best

डायबिटीज
डायबिटीज रोगियों के लिए प्याज का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। सफेद प्याज में पाए जाने वाले कुछ कंपाउंड जैसे क्वेर्सिटिन और सल्फर एंटी डायबिटिक हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।

Onion For Diabetes - Is Onions Good For Diabetes | Cure Diabetes With  Eating Raw Onions - YouTube