''धूप ही तो है, पिघल थोड़ी जाएंगे''; IAS दिव्या मित्तल फिर सुर्खियों में, बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचीं तो ADM को सुना दी ये बात

Deoria DM IAS Divya Mittal Flood Affected Areas Inspection Video Viral

Deoria DM IAS Divya Mittal Flood Affected Areas Inspection Video Viral

Deoria DM Divya Mittal: उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसर दिव्या मित्तल का अंदाज सबसे अलग नजर आता है। बाकी आईएएस अफसरों से बिलकुल जुदा। दिव्या मित्तल जितनी तेजतर्रार और कड़कमिजाज अफसर हैं उतनी ही नरमदिल और जमीन से जुड़ी हुईं हैं। वह आम लोगों को सुनना पसंद करती हैं। इसीलिए दिव्या मित्तल की अक्सर खूब तारीफ भी होती है। लोगों के बीच वह लगातार सुर्खियों में रहती हैं। इस समय दिव्या मित्तल देवरिया जिले की डीएम हैं और वह एक बार फिर से चर्चा में हैं।

दरअसल, दिव्या मित्तल ने हाल ही में बतौर देवरिया डीएम चार्ज संभाला और चार्ज संभालते ही वह अपने तौर-तरीके वाले एक्शन में आ गईं। वह लोगों की दिक्कतों को जानने के लिए सक्रिय हो गईं। डीएम दिव्या मित्तल देवरिया में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची और इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों की क्लास लगाई।

वहीं इस बीच जब दिव्या मित्तल लोगों से उनकी दिक्कतें जान रहीं थीं तो इस दौरान मौके पर साथ में मौजूद अपर जिलाधिकारी (ADM) ने डीएम दिव्या मित्तल को बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे आराम से बैठकर बात करने का आग्रह किया तो इस पर दिव्या मित्तल ने कहा- 'अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे'। डीएम के इस अंदाज को देख के ADM के साथ बाकी अफसर भी अकबका गए। वहीं डीएम दिव्या मित्तल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लोगों ने DM से रास्ता बंद होने की शिकायत लगाई

देवरिया डीएम दिव्या मित्तल जब दौरे पर पहुंचीं तो उनके पास स्थानीय लोग आकर इकट्ठा हो गए। सबने कहा कि, मैडम, रास्ता एकदम बंद पड़ा हुआ है। दो साल हो गए हैं, यह रास्ता हमारी लाइफलाइन है। यहां से बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकतीं। रास्ता बंद होने से 500 व्यापारी बर्बाद हो गए हैं। वहीं लोगों को सुनने के बाद दिव्या मित्तल ने PWD विभाग और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि, आप सब अधिकारी मिलकर बताओ कि यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए।

इधर इसी दौरान अपर जिलाधिकारी बार-बार डीएम दिव्या मित्तल को तेज धूप का हवाला देकर बैठकर बात करने के लिए कहने लगे। इस पर डीएम ने एडीएम से कह दिया- अरे यार धूप ही तो है रुको पिघल थोड़ी जाएंगे। इसके बाद दिव्या मित्तल ने कहा कि, अभी ये रास्ता बंद तो नहीं होगा यह बताओ। जो भी तैयारी की है वो बताओ। जाहिर सी बात है लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। रास्ता बंद होगा तो दिक्कत होगी ही। मतलब उनका खाना-पीना बंद कर दो। लोग व्यापार भी नहीं कर सकते। इसका निवारण करना ही होगा।

पास्ट में क्या हुआ, मैं नहीं जानना चाहती

वहीं डीएम दिव्या मित्तल ने आगे कहा कि मैं नहीं जाना चाहती कि पास्ट में क्या हुआ है और क्या नहीं हुआ? लेकिन अब ये रास्ता बंद नहीं हो। इसके लिए आपकी क्या तैयारी है। इस पर जब पीडबल्यूडी विभाग के एक अफसर ने कहा कि, प्रयास करेंगे मैम... इस पर डीएम ने कहा प्रयास नहीं चाहिए मुझे। लोगों की सारी बात जायज है। इसलिए यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। पूरा रास्ता बंद कर दोगे, तो वह क्या करेंगे।

 

मिर्जापुर की DM रहीं दिव्या मित्तल

इससे पहले आईएएस दिव्या मित्तल मिर्जापुर और संत कबीरनगर में डीएम रह चुकी हैं। इसके अलावा IAS दिव्या मित्तल बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मेरठ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। आईएएस दिव्या मित्तल अपने काम को लेकर हर जगह सुर्खियों में रहीं। वह जिस जिले में गईं। वहां लोगों ने उन्हें पसंद किया।

IAS दिव्या मित्तल के बारे में

डीएम दिव्या मित्तल 2013 बैच की आईएएस अफसर है। आईएएस दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाणी जिले की रहने वाली है। हालांकि दिव्या मित्तल का जन्म दिल्ली में हुआ है। दिव्या ने स्कूलिंग से बीटेक तक की पढ़ाई दिल्ली में ही की है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है। उन्होंने लंदन में लाखों रुपये की नौकरी छोड़ दी थी।

इसके बाद देश वापस लौटकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। दिव्या मित्तल ने जब पहली बार यूपीएससी का एज्जाम दिया तो वह आईपीएस बनीं। इसके बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठानी। जिसके बाद वह दूसरी बार में यूपीएससी एग्जाम देकर आईएएस बन गईं। दिव्या मित्तल के हसबैंड भी आईएएस हैं।