दांतों में लगे कीड़ों से हो गए है परेशान तो घर पर बनाए ये हर्बल पाउडर, मिलेगा फायदा 

दांतों में लगे कीड़ों से हो गए है परेशान तो घर पर बनाए ये हर्बल पाउडर, मिलेगा फायदा 

Cavity in teeth

troubled by insects in the teeth, then this herbal powder made at home, will get the benefit

Teeth Cavities: अक्सर लोगो के दांतो में कीड़े लग जाते है और दांतों में होने वाली इस कैविटी को ही आम भाषा में कीड़े लगना कहते है। बैक्टीरिया के कारण दांत खोखले होने लगते हैं और खराब हुआ हिस्सा काला नजर आता है। यह स्थिति आमतौर पर दांतो का ठीक तरह से ख्याल ना रखने पर होती है। ये तब होता है जब हम सही से दांतों की सफाई नहीं करते है और लंबे समय से दांतो में जमने वाला पायरिया कैविटी (Tooth Cavity) का कारण बनता है। तो दांतो में हो रही इस सड़न को रोकने के लिए हर्बल पाउडर (Herbal Powder) के बारे में हम आज आपको बातएंगे कि कैसे हम अपने दांतो को कीड़ा लगने से बचा सकते है। तो जान लीजिए कैसे बनाएं इस पाउडर को।  

Herbal Powder के है कई फायदे 

दांतों की सड़न के लिए के लिए हमे रोज दांतो की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। Herbal Powder की मदद से हमे दांतो में लगे कीड़े से छुटकारा तो प् ही सकते है साथ ही इसके कई फायदे भी होंगे जैसे कि यह दांतों को साफ करता है, मुंह से आ रही बदबू (Bad Breath) को दूर करता है। दांतो में जमा हुआ पायरिया निकलने में भी यह पाउडर मदद करता है। इस हर्बल टीथ पाउडर (Teeth Powder) को बनाने के लिए आपको लौंग का पाउडर, दालचीनी पाउडर, सूखी नीम की पत्तियों का पाउडर और मुलेठी के पाउडर को बराबर मात्रा में लेना है। इस पाउडर से दांतो की सफाई करने के लिए रोजाना जिस तरह आप दांतों को साफ करते हैं उसी तरह इस पाउडर को ब्रश में डालकर दांतों को साफ करें। इसका इस्तेमाल सेंसिटिव दांतों वाले लोग भी कर सकते हैं। 

दांतो की सफाई के लिए ये नुस्खे भी आएंगे काम 

दांतो की सफाई और मजबूती के लिए यह हर्बल पाउडर तो लाभदायक है ही इसके अलावा दांतों की सड़न को दूर करने के लिए और भी कई नुस्खे अपनाए जा सकते हैं जैसे कि आप नारियल तेल (Coconut Oil) से ऑयल पुलिंग कर सकते हैं। Oil Pulling करने के लिए नारियल तेल को मुंह में डालकर यहां से वहां घुमाया जाता है और उसके बाद कुल्ला कर लेते हैं। यह रोजाना किया जा सकता है। लौंग के तेल को दांतों पर लगाने से भी फायदा मिल सकता है।  इस तेल को आप अपने टूथपेस्ट (Toothpaste) में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। दालचीनी का तेल भी टूथपेस्ट में डालकर इस्तेमाल में लाया जाता है। इन नुस्खों की सहायता से हम दांतों की सड़न और बदबू दूर कर सकते है।