सोनीपत में सड़क हादसा: एनएच-44 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से निफ्टम की असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत
Assistant Professor of NIFTEM dies after being hit by an unknown vehicle on NH-44
सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर बहालगढ़ के पास देर रात हुए सड़क हादसे में निफ्टम (कुंडली) में तैनात एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मृतका की पहचान दिशा गुलिया के रूप में हुई है, जो कुंडली स्थित नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (निफ्टम) में पिछले एक वर्ष से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं।
घर लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिशा गुलिया देर रात अपने घर से वापस जा रही थीं, तभी बहालगढ़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
निफ्टम से ही की थी पढ़ाई और पीएचडी
दिशा गुलिया के पिता ने बताया कि उन्होंने निफ्टम, कुंडली से ही पढ़ाई की थी और वहीं से पीएचडी की डिग्री पूरी की थी। डिग्री पूरी करने के बाद उन्हें उसी संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति मिली थी और वह वहीं निवास भी कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद निफ्टम परिसर और परिजनों में शोक की लहर है।