IAS राहुल नरवाल होंगे हांसी के पहले डीसी प्रदेश सरकार ने जारी किए आदेश
IAS Rahul Narwal will be the first DC of Hansi, the state government has
हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से आईएएस अधिकारी श्री राहुल नरवाल को रिक्त पद के समक्ष नवगठित हांसी जिले का उपायुक्त नियुक्त किया है। जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने एक लैटर जारी किया है।

इसके अलावा हरियाणा प्रदेश को जल्द नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिलने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का फाइनल पैनल आज दोपहर बाद हरियाणा सरकार को मिलने की उम्मीद है। पैनल मिलते ही राज्य सरकार नए डीजीपी के नाम की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक यूपीएससी ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए 5 आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से 3 नामों के चयन के लिए मंगलवार, 31 दिसंबर, को बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद चयनित नाम केंद्र सरकार के माध्यम से राज्य को भेजे जाएंगे।
ओपी सिंह का एक्सटेंशन लगभग नामुमकिन
मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह को सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद क्षीण बताई जा रही है। ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसे देखते हुए मधुबन स्थित पुलिस अकादमी में उनकी विदायगी की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
ये तीन नाम हो सकते हैं फाइनल पैनल में शामिल
सूत्रों के अनुसार, केंद्र से जिन तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम हरियाणा सरकार को भेजे जा सकते हैं, उनमें शामिल हैं—
-
अजय सिंघल
-
आलोक मित्तल
-
अर्शिन्दर चावला
इनमें से अजय सिंघल और आलोक मित्तल को डीजीपी पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री की पसंद होगी निर्णायक
सूत्रों का कहना है कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के झुकाव पर निर्भर करेगा। मुख्यमंत्री जिस नाम पर सहमति जताएंगे, वही हरियाणा का अगला डीजीपी बनेगा।
फिलहाल मुख्यमंत्री को लो-प्रोफाइल और प्रशासनिक छवि वाले अजय सिंघल अधिक उपयुक्त माने जा रहे हैं, जिससे उनके चयन की संभावना कुछ अधिक बताई जा रही है। हालांकि, आलोक मित्तल के पक्ष में विभिन्न स्तरों पर लगातार लॉबिंग चलने की भी चर्चा है।
अजय सिंघल बने तो टूटेगा पुराना प्रशासनिक मिथक
यदि अजय सिंघल को डीजीपी नियुक्त किया जाता है, तो यह हरियाणा पुलिस के इतिहास में एक पुराना प्रशासनिक मिथक टूटने जैसा होगा। अब तक अधिकतर डीजीपी वही अधिकारी बने हैं, जिन्होंने गुरुग्राम या फरीदाबाद जैसे प्रमुख जिलों में लंबी पोस्टिंग की हो। अजय सिंघल इस परंपरा से अलग माने जाते हैं।
जल्द हो सकता है ऐलान
केंद्र से फाइनल पैनल मिलने के बाद राज्य सरकार बिना देरी किए नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर सकती है। ऐसे में अगले कुछ घंटों में ही हरियाणा को नया पुलिस प्रमुख मिलने की संभावना जताई जा रही है।