Tolaram company gave a package of 58.48 lakhs to UBS student
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

नाइजीरिया की तोलाराम कंपनी ने दिया यूबीएस की छात्रा को 58.48 लाख का पैकेज

Tola-Ram-Co

Tolaram company gave a package of 58.48 lakhs to UBS student

यूबीएस के ज्यादातर स्टूडेंट्स को 13 से 14 लाख का एवरेज पैकेज

अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा

Nigeria's Tolaram company gave a package of 58.48 lakhs to UBS student : चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के यूबीएस विभाग के स्टूडेंट्स (Students of UBS Department) को कंपनियों ने हाथों हाथ लिया है। विभाग की स्टूडेंट अंशु सूद को न केवल नाइजीरिया की तोलाराम कंपनी ने 58.48 लाख रुपये का पैकेज दिया वहीं 105 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट में भाग लिया जिसमें स्टूडेंट्स को औसत 13 से 14 लाख के बीच पैकेज मिला। विभाग की इस मर्तबा 92 फीसदी से ऊपर प्लेसमेंट हुई है और इसके बढऩे के आसार हैं क्योंकि सात-आठ कंपनियों ने अभी बचे आठ-नौ स्टूडेंट्स के इंटरव्यू (Interview) लेने  हैं।

मंगलवार को यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (University Business School) के चेयरपर्सन प्रो. संजय कौशिक ने बताया कि एमबीए (कोर), एमबीए आईबी, एचआर और ईपी के कुल 125 छात्रों में से 115 ने प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया। अब तक 105 छात्रों को जॉब लेटर मिल गये हैं जबकि फिलहाल सात और कंपनियों ने इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करनी है। बाकि बचे स्टूडेंट्स इसमें भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से 12 छात्रों को एक साल तक का अनुभव था जबकि 12 को एक से दो साल और 12 को दो साल से भी अधिक का कार्य अनुभव था। कुल प्लेसमेंट में  79 लडक़े और 46 लड़कियां हैं। संजय कौशिक ने बताया कि कुल 45   कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में आने की इच्छा जताई थी। फिलहाल 38 कंपनियों ने विजिट किया हैं जिनमें से 17 नई कंपनियां हैं। सात कंपनियों के प्लेसमेंट रिजल्ट (Placement Result) जल्द ही आने वाले हैं। पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी नई कंपनियां आई हैं। इस बार भी बीते साल की मर्तबा नाइजीरिया की कंपनी तोलाराम (Nigerian company Tolaram) सबसे अधिक पैकेज देने वाली कंपनी बनी। एफएमसीजी कंपनी तोलाराम ने यूबीएस की छात्रा अंशु सूद को  58.48 लाख के पैकेज पर चुना। विभाग के चेयरपर्सन प्रो. संजय कौशिक ने कहा कि फिलहाल यूबीएस (UBS) किसी रैंकिंग में हिस्सा नहीं ले रहा है लेकिन अगले साल से वह प्रयास करेंगे कि सभी नेशनल व इंटरनेशनल लेवल की रैंकिंग में भाग लें। हालांकि फैकल्टी शार्टेज व कई अन्य चुनौतियां अवश्य इसके आड़े आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी रैकिंग में यूबीएस को स्कोर दिया जा रहा है वह प्राइमरी सोर्स के आधार पर नहीं बल्कि इधर-उधर के डेटा पर दिया जा रहा है।

इन कंपनियों ने भी चुने स्टूडेंट्स / These companies also selected students

ट्राइडेंट कंपनी (Trident Company) ने 11 छात्रों को नियुक्ति दी है जिन्हें सालाना 24 लाख के पैकेज (24 lakh package) पर रखा है। अमेरिकन एक्सप्रेस ने 21 लाख के पैकेज पर सात छात्रों को चुना है जबकि डाबर ने दो अडानी ग्रुप (5 छात्र) व कार्न फेरी ने क्रमश: 15 और 14.50 लाख के पैकेज दिए हैं। गोदरेज कैपिटल ने दो छात्रों को और पैसा बाजार ने तीन को 14-14 लाख के पैकेज दिये हैं। इस साल पिछले साल के मुकाबले सबसे हाइएस्ट पैकेज 53.06 लाख से बढक़र 58.48 हो गया है जो 10 फीसदी बढ़ोतरी है जबकि औसत पैकेज पिछले साल 10.13 लाख के मुकाबले 13.69 लाख हो गया है जो 35 फीसदी से भी ज्यादा वृद्धि को दर्शा रहा है। मीडियन सीटीसी पैकेज 8.50 लाख से 12.41 लाख हो गया है जो 46 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी को दिखा रहा है। इस मौके पर डॉ. तेजिंदर सिंह और डॉ. तिलकराज (Dr. Tilakraj) भी उपस्थित थे।

डांस का है शौक / Is fond of dance

होशियारपुर (Hoshiarpur) की रहने वाली अंशु सूद  (Anshu Sood) को रीडिंग, डांसिंग और स्पोर्ट्स में खासी रूचि है। इलेक्ट्रोनिक्स में पीयू के ही इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक अंशु एक साधारण परिवार से है। पिता किरयाने की दुकान चलाते हैं जबकि मां सरकारी टीचर रह चुकी हैं। छोटा भाई केपीएलजी कंपनी (KPLG Company) में काम करता है। अंशु ने बताया कि 30 नवंबर को कैंपस आयी तोला राम कंपनी ने उसे सिलेक्ट किया और नाइजीरिया में अगले साल मई में कंपनी ज्वाइन करनी है। सोने का कारोबार वाली  कंपनी ने पिछले साल भी विभाग के स्टूडेंट को 53 लाख का पैकेज दिया था। अंशु सूद ने इसका श्रेय अपने टीचर्स और अभिभावकों को दिया। 

ये भी पढ़ें ...

 

ये भी पढ़ें ...