युवक का चचेरी बहन से था प्रेम प्रसंग, दोनों ने कर ली आत्महत्या, एक ने श्मशान घाट तो दूसरे ने लगाई घर में फांसी
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

युवक का चचेरी बहन से था प्रेम प्रसंग, दोनों ने कर ली आत्महत्या, एक ने श्मशान घाट तो दूसरे ने लगाई घर में फांसी

Mahoba Suicide Case

Mahoba Suicide Case

Mahoba Suicide Case: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चचेरे भाई-बहन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. युवती की 1 दिन बाद दूसरे युवक से शादी थी. इसी से आहत होकर दोनों ने फांसी लगा ली. युवक ने गांव के शमशान घाट पर और युवती ने अपने घर पर सुसाइड की है. हादसे से गांव में कोहराम मच गया. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

प्रेमी जोड़े की सुसाइड का मामला बाराबंकी जिले के थाना सफदरगंज क्षेत्र के केसरीपुर मजरे रसौली गांव का है. गांव के रहने वाले 23 साल के एक युवक को अपनी चाचा की 20 साल की बेटी से प्यार हो गया. दोनों के बीच मोहब्बत इतनी बढ़ गई कि वह एक दूसरे के साथ रहने का ख्वाब पालने लगे. दोनों के प्यार की भनक परिवार को लग गई. युवती के परिजनों ने लोक-लाज के डर से उसका रिश्ता दूसरे युवक से कर दिया और जल्द शादी करने का फैसला लिया. युवती ने शादी का विरोध किया लेकिन परिजन नही माने.

बिछड़ने के डर से लगा ली फांसी

चचेरे भाई-बहन अलग नही रहना चाहते थे. बिछड़ने के डर से उन्होंने सुसाइड करने का फैसला कर लिया. युवक ने गांव के बाहर शमशान घाट पर लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उधर युवती ने भी अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली. जब परिजनों को उसकी जानकारी हुई तो उनके बीच चीख पुकार मच गई. युवक और युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होनी थी युवती की शादी

गांव वालों ने बताया कि एक दिन बाद युवती की शादी होनी थी. उसका रिश्ता रामसनेहीघाट थाना इलाके के एक युवक से तय हुआ था. शुक्रवार को बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन द्वारा कराए जाने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इनकी शादी होनी थी. शादी को लेकर तैयारियां की जा रही थीं. सुसाइड की घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

यह पढ़ें:

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के साधु की हत्या; CCTV कैमरे बंद किए गए, पुलिस कुछ ही दूरी पर तैनात बनी रही, SSP ने दिया यह बयान

जिला जज को बीच सड़क पर पीटा, पहले मारी टक्कर फिर दबाया गला; हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

तीन बच्चों के तीन हत्यारों को मिली फांसी की सजा, अगवा कर मासूमों को मारी थी गोली