एक साल से फरार ईनामी हथियार सप्लायर पंचकूला पुलिस के हत्थे चढ़ा, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

एक साल से फरार ईनामी हथियार सप्लायर पंचकूला पुलिस के हत्थे चढ़ा, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

Panchkula Police

Panchkula Police

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Panchkula Police: 
एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे दो मामलों में वांछित ईनामी अपराधी को क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंचार्ज प्रीतम की टीम ने मुख्य हथियार सप्लायर अंकित , वासी गांव नन्हेड़ा, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पंचकूला-यमुनानगर हाईवे के नजदीक से दबोच लिया। अंकित पर हथियार तस्करी के दो मामलों में 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था और यह किसी संगीन गैंग के साथ जुड़ा हुआ था।

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 23 जून 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर बरवाला बाईपास कट के पास नाकाबंदी कर एक आरोपी को काबू किया गया था। उसके कब्जे से 6 पिस्टल बरामद हुई थीं। पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह किसी अन्य गिरोह के सदस्य के कहने पर सप्लाई करने आया था। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को 1 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर गहन पूछताछ की थी।
इस मामले की आगे की जांच में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान अंकित नाम के आरोपी का नाम सामने आया, जो कि एक साल से ज्यादा समय से फरार चल रहा था।

फिलहाल मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रवि कुमार कर रहे हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस ने तीन दिन का रिमांड प्राप्त किया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस यह पता लगाएगी कि अंकित ने कहां-कहां हथियार सप्लाई किए हैं और किन-किन लोगों से उसके संबंध रहे हैं। साथ ही उसके पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा यह इसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।