महाकुंभ में खुद के स्नान की AI तस्वीर देख भड़का एक्टर, पुलिस में दी शिकायत, बोला- शर्म की बात...
BREAKING
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त चार्ज सौंपा, जानिए किस अफसर को क्या? देखिए लिस्ट 'ईरान में तेहरान शहर तुरंत खाली करें सभी लोग'; अमेरिका ने बयान जारी कर दुनियाभर में मचाई खलबली, ट्रंप ने ईरान को दे डाली धमकी चलती बाइक पर कपल का जानलेवा इश्क; बीच सड़क युवक से लिपटकर पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53,500 का चालान

महाकुंभ में खुद के स्नान की AI तस्वीर देख भड़का एक्टर, पुलिस में दी शिकायत, बोला- शर्म की बात...

Prakash Raj Maha Kumbh 2025 Viral Pic

Prakash Raj Maha Kumbh 2025 Viral Pic

Prakash Raj Maha Kumbh 2025 Viral Pic: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकउंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से हो रहा है. हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग संगम तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी महाकुंभ में स्नान किया है. वहीं साउथ और हिंदी फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज की भी गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन ये एक फर्जी तस्वीर है. एक्टर ने एक्स पर एक पोस्ट में इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

क्या प्रकाश राज ने महाकुंभ में लगाई है आस्था की डुबकी? 

बता दें कि प्रकाश राज ने बुधवार को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपनी फर्जी महाकुंभ तस्वीर शेयर करने वालों पर जमकर निशाना साधा है. प्रकाश राज की वायरल तस्वीर एआई-जनरेटेड है जिसमें वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पवित्र जल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने इसे ऑनलाइन शेयर करने वालों की आलोचना की और खुलासा किया कि वह पहले ही इस मामले में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि कुछ लोग चल रहे महाकुंभ के दौरान भी फर्जी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

प्रकाश राज ने अपनी पोस्ट में लिखा है,“फेक न्यूज अलर्ट… कट्टरपंथियों और 'फेकू महाराज' की कायर सेना का अंतिम सहारा नीचे झुकना और फर्जी समाचार फैलाना है. यहां तक ​​कि उनके पवित्र समारोह के दौरान भी.. यह कितनी शर्म की बात है.. जोकरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.. अब परिणाम भुगते.''

कई सेलेब्स ने महाकुंभ में किया पवित्र स्नान

भले ही प्रकाश राज महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज नहीं गए हैं, लेकिन कई अन्य कलाकार अब तक पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं. इनमें अदा शर्मा, गुरु रंधावा, अनुपम खेर और शंकर महादेवन को भी प्रयागराज का दौरा करते देखा गया. वहीं  अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी ने भी मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. ऐसा अनुभव मुझे पहले कभी नहीं हुआ. आज एक बहुत ही विशेष दिन है, और मैं पवित्र स्नान करने के लिए भाग्यशाली हूं.''