TCS को लगा झटका, तो HDFC और रिलायंस की हुई मौज…हफ्ते भर में इतनी की कमाई

TCS को लगा झटका, तो HDFC और रिलायंस की हुई मौज…हफ्ते भर में इतनी की कमाई

TCS Suffered a Setback

TCS Suffered a Setback

TCS Suffered a Setback: बीते हफ्ते शेयर बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिली. ग्लोबल टेंशन के बीच भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली है, जिसमें टॉप वैल्यूबल कंपनियों की सेहत कुछ खराब कर दी. टीसीएस के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई. जबकि, HDFC और रिलायंस के मार्केट कैप में उछाल आया.

देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले हफ्ते 1.35 लाख करोड़ रुपये घट गया. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा झटका लगा. पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत टूट गया था. इस दौरान टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में संयुक्त रूप से 1,35,349.93 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

इनको हुआ फायदा

जहां एक TCS जैसी दिग्गज कंपनी को घाटा हुआ. वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर का संयुक्त मूल्यांकन बढ़ा है. इन तीनों कंपनियों ने कुल मिलाकर 39,989.72 करोड़ रुपये जोड़े हैं. टीसीएस का मूल्यांकन 47,487.4 करोड़ रुपये घटकर 10,86,547.86 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 29,936.06 करोड़ रुपये घटकर 10,74,903.87 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 32,013.18 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,462.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही. उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा है.

कैसा रहा था बाजार

वहीं, अगर हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट की बाक करें, तो उसमें भारी गिरावट देखने को मिली थी. ट्रंप टैरिफ की वजह से घरेलू बाजार में बाजार के दौरान उठापटक देखी गई. मगर बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स ने फिर एक बार गोता लगा दिया. दलाल स्ट्रीट लाल निशान के साथ बंद हुआ और मार्केट का प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स करीब 585.67 अंकों की गिरावट के साथ 80,599.91 पर क्लोज हुआ. इस दौरान उस पर लिस्टेड 30 में 23 कंपनियों में बिकवाली हावी रही. उनमें भी सनफॉर्मा के शेयर सबसे ज्यादा 5 प्रतिशत टूटकर 1629 रुपये पर बंद हुए थे.