आगरा में पति को प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़ा, सड़क पर घंटे भर चला हाईवोल्टेज ड्रामा

आगरा में पति को प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़ा, सड़क पर घंटे भर चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Husband was Caught Red-Handed with his Lover

Husband was Caught Red-Handed with his Lover

Husband was Caught Red-Handed with his Lover: वो गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले घूम रहा था. तभी सामने से एक महिला आई. उसे देख वो भाग गया. ये महिला कोई और नहीं, बल्कि उस शख्स की बीवी थी. शख्स खुद तो भाग गया मगर पत्नी के हाथ चढ़ गई उसकी गर्लफ्रेंड. पत्नी ने आव देखा न ताव, पति की गर्लफ्रेंड की सबके सामने पिटाई कर डाली. वहां खड़े लोग इसका वीडियो बना रहे थे. इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. ये मामला है उत्तर प्रदेश के आगरा का.

जानकारी के मुताबिक, यहां एक महिला ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड संग घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. पत्नी को देख पति तो भाग गया. मगर पत्नी ने गुस्से में पति की गर्लफ्रेंड को सबके सामने पीट डाला. सोशल मीडिया पर वायरल पिटाई के इस वीडियो की Tv9 भारतवर्ष पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला दूसरी महिला को पीट रही है. उससे गालीगलौच कर रही है. लोग भी तमाशबीन खड़े होकर दोनों की लड़ाई देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिटने वाली महिला ने पीटने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. घटना एत्मादपुर के कुबेरपुर चौराहे की है. पिटने वाली महिला के चेहरे से खून बह रहा था. फिर भी किसी ने उसकी मदद नहीं की.

मायके में रह रही है बीवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिटाई करने वाली महिला का आरोप है कि उसका पति लंबे वक्ते से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. कारण है पति का दूसरी महिला से अफेयर. पति के प्रेम संबंधों के चलते उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया. पति की हरकतों से तंग आकर महिला पिछले कई महीनों से मायके में रह रही है. महिला ने बताया- सोमवार को वो अपनी बहन और दो बच्चों को लेकर पति के यहां कुबेरपुर आई. मगर उसने रास्ते में ही पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ घूमते हुए देख लिया.

पीड़िता ने करवाई FIR

पत्नी को देखते ही पति मौके से फरार हो गया. जबकि उसकी प्रेमिका को पत्नी के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति की प्रेमिका का आपराधिक इतिहास रहा है. घटना के दौरान कुबेरपुर चौराहे पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही. बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बने रहे. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर इस मामले में मारपीट की शिकार युवती ने थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज कराया है.