Haryana will soon get a new DGP, a panel of three names is expected from the हरियाणा को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, केंद्र से तीन नामों का पैनल आने की उम्मीद

हरियाणा को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, केंद्र से तीन नामों का पैनल आने की उम्मीद

undefined

Haryana will soon get a new DGP, a panel of three names is expected from the

हरियाणा प्रदेश को जल्द नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिलने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का फाइनल पैनल आज देर शाम या बुधवार दोपहर बाद हरियाणा सरकार को मिलने की उम्मीद है। पैनल मिलते ही राज्य सरकार नए डीजीपी के नाम की औपचारिक घोषणा कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक यूपीएससी ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए 5 आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से 3 नामों का चयन करने के लिए मंगलवार, 31 दिसंबर को बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद केंद्र सरकार फाइनल पैनल राज्य को भेजेगी।

ओपी सिंह का एक्सटेंशन लगभग नामुमकिन

मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह को सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद क्षीण बताई जा रही है। ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसे देखते हुए मधुबन पुलिस अकादमी में उनकी विदाई की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

ये नाम शामिल हो सकते हैं फाइनल पैनल में

सूत्रों के अनुसार, केंद्र से जो तीन नाम हरियाणा सरकार को भेजे जा सकते हैं, उनमें शामिल हैं—

  • अजय सिंघल

  • आलोक मित्तल

  • अर्शिन्दर चावला

बताया जा रहा है कि इनमें से अजय सिंघल और आलोक मित्तल के डीजीपी बनने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं।

मुख्यमंत्री की पसंद होगी निर्णायक

सूत्रों का कहना है कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पसंद पर निर्भर करेगा। मुख्यमंत्री का झुकाव जिस अधिकारी की ओर होगा, वही हरियाणा का अगला डीजीपी बनेगा।

फिलहाल मुख्यमंत्री को लो-प्रोफाइल और प्रशासनिक छवि वाले अजय सिंघल अधिक उपयुक्त माने जा रहे हैं, जिसके चलते उनके नाम की संभावना कुछ अधिक बताई जा रही है। हालांकि, आलोक मित्तल के पक्ष में अलग-अलग स्तर पर लगातार लॉबिंग भी चल रही है, जिससे मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है।

अजय सिंघल बने डीजीपी तो टूटेगा पुराना मिथक

अगर अजय सिंघल को डीजीपी नियुक्त किया जाता है, तो यह हरियाणा पुलिस के इतिहास में एक पुराना मिथक टूटने जैसा होगा। दरअसल, अब तक अधिकांश डीजीपी वही अधिकारी बने हैं, जिन्होंने गुरुग्राम या फरीदाबाद जैसे अहम जिलों में लंबी पोस्टिंग की हो। अजय सिंघल का करियर इस पैटर्न से अलग माना जाता है।

जल्द हो सकता है ऐलान

केंद्र से पैनल आने के बाद हरियाणा सरकार बिना देरी किए नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर सकती है। ऐसे में अगले 24 से 48 घंटे में प्रदेश को नया पुलिस प्रमुख मिलना लगभग तय माना जा रहा है।a