कमरुद्दीन को लेकर बहराइच पहुंची एसटीएफ, खंगाला घर; कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
BREAKING
शैक्षिक उत्कृष्टता समारोहः संत निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गौरवशाली उपलब्धियों का भव्य उत्सव आयोजित  CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

कमरुद्दीन को लेकर बहराइच पहुंची एसटीएफ, खंगाला घर; कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

STF reached Bahraich with Kamaruddin

STF reached Bahraich with Kamaruddin

बहराइच जिले के जरवल में रविवार दोपहर एसटीएफ की टीम दो वाहनों से पीएफआई के कमरुद्दीन को साथ लेकर घर पहुंची। महज दस मिनट के भीतर ही छिपाकर रखे गए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को कब्जे में लेकर कमरुद्दीन को साथ लेकर अज्ञात स्थान पर रवाना हो गई है।

 एनआईए और ईडी के नेतृत्व में चलाए गए देश व्यापी अभियान में अक्तूबर की शुरुआत में एसटीएफ ने जरवलरोड थाने के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला कटरा दक्षिणी निवासी कमरुद्दीन उर्फ बब्बू के घर दबिश दी थी। टीम ने छापा मारकर कमरुद्दीन को पकडकर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद लखनऊ के मदेय इलाके से श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के हरवंशपुर निवासी अब्दुल अहमद बेग को गिरफ्तार किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद ही एटीएस रुपईडीहा के चकिया रोड से रिसिया थाने के शैदा बभनी निवासी दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी की थी। रविवार को कमरुद्दीन को लेकर आई एसटीएफ की टीम के बारे में पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है।