जज्बातों से नहीं… एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तान मैच में शमी का बड़ा बयान
Mohammed Shami On IND vs PAK Asia Cup 2025
Mohammed Shami On IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा, जो 28 सितंबर तक चलेगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किए जाने से काफी लोग नाराज हैं, क्योंकि इससे दोनों के बीच एक मैच तय हो गया जो 14 सितंबर को होना है. इसके बाद सुपर-4 में भी दोनों के बीच भिड़ंत हो सकती है और अगर दोनों फाइनल में पहुंची तो इसकी संख्या 3 हो जाएगी. अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल के पीछे की वजह पहलगाम हमला है, जो 22 अप्रैल को हुआ था. पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 भारतीय नागरिकों को मार दिया था, इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. तब तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था, अभी स्थिति बेहतर है. मोहम्मद शमी एशिया कप के स्क्वाड में शामिल नहीं है, लेकिन उनसे एक इंटरव्यू में इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपनी राय दी.
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर क्या बोले मोहम्मद शमी?
एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? इसके जवाब में शमी ने कहा, "क्रिकेट बोर्ड और भारतीय सरकार जो कहे, वैसा ही करना चाहिए. जज्बातों से नहीं खेला जाता है, इसमें बहुत सी चीजें देखी जाती हैं. जब सब तैयार होते हैं तो खेलना होता है और खेलना भी चाहिए."
जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आपस में खेलती हैं तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर अन्य किसी भी मैच के मुकाबले ज्यादा दबाव होता है. इसको लेकर मोहम्मद शमी ने कहा, "मुझे तो ये अन्य मैचों की तरह ही लगता है, लेकिन फैंस में ही अलग तरह का जज्बा होता है और इस वजह से एक अलग ही माहौल बनता है. इसके कारण ही प्लेयर्स भी ज्यादा रोमांचित होते हैं तो मजा आता है."
कई पूर्व क्रिकेटर्स नहीं चाहते पाकिस्तान के साथ हो मैच
भारत सरकार ने हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच की इजाजत दी है, हालांकि ये साफ़ भी किया है कि द्विपक्षीय सीरीज में भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा लेकिन मल्टीटीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है. पूर्व क्रिकेटर्स केदार जाधव और हरभजन सिंह को लगता है कि भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.