R Ashwin IPL Retirement: क्रिकेटर आर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा; अचानक संन्यास लेने की घोषणा

क्रिकेटर आर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा; अचानक संन्यास लेने की घोषणा, रिटायरमेंट पोस्ट में लिखी ऐसी बात, क्या रही वजह

Ravichandran Ashwin IPL Retirement Announced Before 2026 Season

Ravichandran Ashwin IPL Retirement Announced Before 2026 Season

R Ashwin IPL Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी अलविदा कह दिया है। अश्विन ने आज बुधवार सुबह अचानक IPL से संन्यास लेने की घोषणा की। यानि अश्विन अब IPL के मैच नहीं खेलेंगे। ज्ञात रहे कि अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट सहित इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वहीं अब IPL से अश्विन के रिटायरमेंट ऐलान पर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

क्रिकेटर आर अश्विन भारतीय टीम के एक दिग्गज स्पिनर के साथ ऑलराउंडर भी रहे हैं। अश्विन ने 2009 में आईपीएल डेब्यू किया था। अश्विन ने आईपीएल डेब्यू भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किया था, जबकि आखिरी मैच भी उन्होंने सीएसके के लिए ही खेला। हालांकि, IPL के पिछले सीजन में अश्विन का CSK के साथ एक विवाद सामने आया था। यह विवाद साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर हुआ था। रिटायरमेंट के पीछे CSK से नाराजगी की बात भी कही जा रही है।

अश्विन ने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखी ऐसी बात

अश्विन ने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा- ''खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों के लिए मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। अश्विन के इस बयान से माना जा रहा है कि वह दुनियाभर की अन्य लीगों में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।''

अश्विन ने आगे लिखा- ''इतने सालों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी और बीसीसीआई का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं। ध्यान देने वाली बात ये है कि अश्विन ने अपने बयान में न तो सीएसके कप्तान एमएस धोनी का नाम लिया और न ही नाम लेकर सीएसके फ्रेंचाइजी की बात की।''

Ravichandran Ashwin IPL Retirement Announced Before 2026 Season