जम्मू-कश्मीर में सेना का तांडव; LoC पर इतने आतंकियों को मार गिराया, घुसपैठ के दौरान भीषण मुठभेड़, ऑपरेशन अभी भी जारी

Jammu-Kashmir Indian Army Killed Terrorists Breaking News

Jammu-Kashmir Indian Army Killed Terrorists Breaking News

Kashmir Terrorists Killed: जम्मू-कश्मीर को दहलाने की सोच रखने वाले आतंकियों के खात्मे का सिलिसला जारी है। पिछले कुछ ही दिनों में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को ढेर किया है। जहां इसी कड़ी में अब सेना को एक और बड़ी सफलता मिली है। अब कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के साथ सेना के जवानों की भीषण मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना के अनुसार, ऑपरेशन अभी भी जारी है।

LoC पर घुसपैठ कर रहे थे आतंकी

दरअसल, सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान हुई। LoC पर आतंकी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे थे। इस दौरान घुसपैठ रोकने को लेकर पहले से सतर्क सेना के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस बीच आतंकियों ने पीछे हटने की बजाय सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबादतोड़ गोलीबारी हुई।

चिनार कोर ने दी जानकारी

भारतीय सेना की चिनार कोर यूनिट ने आतंकियों के खात्मे की जानकारी दी है। चिनार कोर ने बताया, "जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।"

Jammu-Kashmir Indian Army Killed Terrorists Breaking News

मालूम रहे कि, हाल ही के पिछले दिनों में भी नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा पार से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। लेकिन हर बार उनका सामना भारतीय सेना से हुआ। जहां मुठभेड़ के दौरान सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया है। इसके अलावा सेना ने पिछले महीने ही 'ऑपरेशन महादेव' और 'ऑपरेशन शिवशक्ति' में 5 आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' में पहलगाम हमले के 3 आतंकी मार गिराए थे। संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने ने तीनों आतंकियों की पहचान भी बताई थी।