Punjab IPS SPS Parmar: पंजाब के IPS एसपीएस परमार का सस्पेंशन रद्द; सरकार ने बहाली का आदेश किया जारी

पंजाब के IPS एसपीएस परमार का सस्पेंशन रद्द; सरकार ने बहाली का आदेश किया जारी, घोटाला मामले में किया गया था सस्पेंड

Punjab IPS SPS Parmar Suspension Order Revoked Breaking News

Punjab IPS SPS Parmar Suspension Order Revoked Breaking News

Punjab IPS SPS Parmar: पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो चीफ रहते सस्पेंड हुए आईपीएस सुरिंदरपाल सिंह परमार (IPS SPS Parmar) को बहाल कर दिया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से एसपीएस परमार के सस्पेंशन को तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में परमार को पंजाब डीजीपी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। वहीं IPS परमार की नई नियुक्ति के संबंध में जल्दी ही आदेश जारी किया जाएगा।

Punjab IPS SPS Parmar Suspension Order Revoked Breaking News

25 अप्रैल को परमार को सस्पेंड किया गया

गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2025 को आईपीएस सुरिंदरपाल सिंह परमार को सस्पेंड किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया था। उस समय वह पंजाब विजिलेंस ब्यूरो चीफ थे। एसपीएस परमार के अलावा विजिलेंस AIG और SSP को भी सस्पेंड किया गया था। भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Govt) का यह बड़ा एक्शन ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले के संबंध में हुआ था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई प्रभावित किए जाने और घोटाले बाजों को बचाने के आरोप में विजिलेंस के इन शीर्ष अफसरों पर सरकार की गाज गिरी थी। आरोप है कि, ये अफसर घोटाले की जांच को रोकने की कोशिश कर रहे थे। एसपीएस परमार 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 26 मार्च 2025 को पंजाब सरकार ने आईपीएस परमार को विजिलेंस ब्यूरो का प्रमुख नियुक्त किया था।

अफसरों को सीएम मान की दो टूक चेतावनी

सीएम मान ने सभी विभागों के असफरों को दो टूक चेतावनी दे दी है और कह दिया है कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा और भ्रष्टाचारियों को बचाएगा, वो किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं। उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। चाहें वह कितनी भी बड़ी पोस्ट पर क्यों न हो। आपको मालूम रहे कि, सीएम भगवंत मान ने पंजाब में भ्रष्टाचार के साथ-साथ नशे के खिलाफ भी बड़ी जंग छेड़ रखी है। पंजाब में नशे के खात्मे और नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है.