हरियाणा में STF और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, सिंगर राहुल फाजिलपुरिया केस में 5 शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में 4 घायल
- By Gaurav --
- Thursday, 28 Aug, 2025

STF and Crime Branch action in Haryana
Gurugram STF Action: गुरुग्राम में STF और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के मामले में 5 शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के दौरान कुल 18 गोलियां चलीं। पकड़े गए बदमाश इनोवा गाड़ी में सवार थे। 14 जुलाई को बादशाहपुर के एसपीआर रोड पर फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर दो गोलियां चलाई गई थीं।
इन्हीं आरोपियों ने 4 अगस्त की रात को रोहित शौकीन की हत्या भी की थी। यह वारदात एसपीआर रोड स्थित पाम हिल्स सोसायटी के सामने हुई थी।
पकड़े गए बदमाशों में सोनीपत के शुभम उर्फ काला, पदम उर्फ राजा और गौतम शामिल हैं। तीनों बदमाश बहालगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। शुभम और पदम जाज्जल गांव के हैं, जबकि गौतम दीपालपुर का रहने वाला है