बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी; पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी, सुरक्षा एजेंसियों में खलबली, नेपाल के रास्ते दाखिल हुए

Three Jaish-e-Mohammed Terrorists Entered Bihar Breaking News
Jaish Terrorists in Bihar: बिहार में चुनावी माहौल के बीच बड़े आतंकी खतरे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, बिहार पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि राज्य में पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी घुस आए हैं। जिसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। बेहद सतर्कता के साथ एक्शन मोड में आते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बिहार में घुसे तीनों आतंकियों की तस्वीर भी सामने आई है।
नेपाल के रास्ते दाखिल हुए आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ये तीनों पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी काठमांडू पहुंचे थे और वहीं से नेपाल बॉर्डर पार करके बिहार में घुस आये। इन आतंकियों की पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मो. उस्मान के रूप में बताई जा रही है। बिहार में घुसने में कामयाब रहे इन आतंकियों द्वारा देश के किसी भी हिस्से में आतंकी घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
नेपाल से सटे इलाकों में सुरक्षा बेहद कड़ी
आतंकियों के इनपुट पर बिहार पुलिस एकदम अलर्ट मोड में है। सभी जिलों में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। वहीं आतंकियों को लेकर बिहार के साथ सीमा साझा करने वाले राज्यों को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बिहार में नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। नेपाल से सटे बिहार के इलाकों में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि आतंकी किसी भी तरह की वारदात को अंजाम न दे सकें।