Sonu Sood honored Dr. Rahul

स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन विभाग के डॉ. राहुल को सोनू सूद ने किया सम्मानित

Sonu Sood honored Dr. Rahul

Sonu Sood honored Dr. Rahul

Sonu Sood honored Dr. Rahul : कैथल। एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी कैथल (NIILM University Kaithal) स्कूल ऑफ डिजाइन के विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. राहुल सिंह को बॉलीवुड अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद ने सम्मानित किया। डॉ. सिंह को यह सम्मान एशियन कुट्योर रनवे द्वारा आयोजित संस्कार से संस्कृति के साथ फैशन वीक में ज्यूरी सदस्य के रूप में आमंत्रित किए जाने पर प्रदान किया गया। यह भव्य शो द पुनर्नवा वेलनेस रिसॉर्ट देहरादून में हुआ था। कार्यक्रम में देशभर से प्रख्यात डिजाइनर्स, मॉडल्स और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों ने शिरकत की।

एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी (NIILM University Kaithal) इस शो की एजुकेशन पार्टनर रही और शिक्षा व उद्योग के बीच तालमेल की मिसाल पेश की। सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि मैं अपनी डीन डॉ. एकता चहल को समर्पित करता हूं। उनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मेरी पेशेवर यात्रा का संबल रहा है। यह सम्मान मेरे साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का क्षण है। इस उपलब्धि ने फैशन शिक्षा के क्षेत्र में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी की साख को और भी ऊंचाई प्रदान की हैं।

यह भी पढ़ें : कैथल में ऐतिहासिक बावड़ी का चार करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से होगा जीर्णोद्धार

यह भी पढ़ें : कैथल में धान की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर भाकियू ने जताया रोष