कैथल में ऐतिहासिक बावड़ी का चार करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से होगा जीर्णोद्धार
- By Bharat --
- Friday, 19 Sep, 2025
Historical stepwell in Kaithal
Historical stepwell in Kaithal : कैथल में स्थित ऐतिहासिक ब्रिक बावड़ी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस पर करीब 4 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वीरवार को विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा नारनौल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े और सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस रूम से इस कार्य का शिलान्यास किया।
इसी कड़ी में प्रदेश में स्थित करीब 20 ऐतिहासिक स्थलों एवं बावडिय़ों का जीर्णोद्धार के कार्य का आज शिलान्यास किया गया है। इसमें कैथल की ब्रिक बावड़ी भी शामिल है। यह बावड़ी न केवल जल संरक्षण का एक महत्वपूर्ण साधन है, बल्कि यह हमारे शहर की विरासत का भी एक अभिन्न अंग है। इस परियोजना के पूरा होने से शहर को एक नया गौरव मिलेगा और हमारी आने वाली पीढिय़ां भी अपनी समृद्ध विरासत से परिचित हो सकेंगी।
सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने बताया कि शहर के पुराने नागरिक अस्पताल के नजदीक स्थित ऐतिहासिक बावड़ी सदियों पुरानी है और इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। जीर्णोद्धार होने के बाद यह बावड़ी अब अपने गौरव को फिर से प्राप्त करेगी। इस परियोजना के तहत बावड़ी की मरम्मत, मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, बेंच, साइनेज, शेड व लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा स्टेट रोड एंड डिवेलपमेंट कारपोरेशन के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन विभाग के डॉ. राहुल को सोनू सूद ने किया सम्मानित