सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद यह क्या हो रहा? चंडीगढ़ के GMCH-32 में युवक की गई जान, सिंगर का जबरा फैन था, आत्महत्या जैसा कदम उठाया

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद यह क्या हो रहा? चंडीगढ़ के GMCH-32 में युवक की गई जान, सिंगर का जबरा फैन था, आत्महत्या जैसा कदम उठाया

Sidhu Moose Wala Fan Suicide

Sidhu Moose Wala Fan Suicide

Sidhu Moose Wala Fan Suicide : बेहद कम समय में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बना लेने वाले और यूथ के बीच बेहद हिट सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की बीते दिनों हत्या कर दी गई| सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद से जहां उनके परिवार और गांव में मातम का माहौल है तो वहीं सिद्धू के अनेकों चाहने वाले (Sidhu Moose Wala Fans) उन्हें याद कर बेहद दुखी हो रहे हैं| सिद्धू के चाहने वाले उनकी मौत से किस कदर आहत हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह आत्महत्या (Sidhu Moose Wala Fans Suicide) जैसा कदम तक उठा रहे हैं| चंडीगढ़ के GMCH-32 में सिद्धू मूसेवाला के एक युवक फैन की आत्महत्या जैसा कदम उठाने के चलते मौत हो गई है|

पूरा मामला देखिये ....

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मोहाली जिले के डेराबस्सी का है| जहां जसविंदर सिंह नाम के एक युवक ने सिद्धू मूसेवाला की मौत से आहत होकर जहर पी लिया| जिसके बाद जसविंदर सिंह को परिवार के लोग तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे| लेकिन जसविंदर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए इस अस्पताल से उसे चंडीगढ़ के GMCH-32 में रेफर कर दिया गया| जिसके बाद GMCH-32 में उसका इलाज चल ही रहा था कि उसकी मौत हो गई| जसविंदर सिंह को बचाया नहीं जा सका| जसविंदर सिंह की उम्र अभी 20-22 साल के बीच थी|

यह भी पढ़ें - Elante Mall in Chandigarh: बदल गया आपके पसंदीदा मॉल का नाम, जाने से पहले एलांते मॉल का नया नाम जानते जाइये

बताते हैं कि, जसविंदर सिंह सिद्धू मूसेवाला के गाने बहुत सुनता था| वह सिद्धू का बहुत बड़ा फैन था| ऐसे में जब सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई तो वह काफी उदास रहने लगा| जब भी सिद्धू मूसेवाला को टीवी या मोबाइल पर देखता तो मूसेवाला को याद करके परेशान हो जाता था| ध्यान रहे कि, सिद्धू मूसेवाला के किसी फैन द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने का यह पहला मामला नहीं है| इससे पहले भी मोहाली से एक मामला सामने आ चुका है| लेकिन यहां गनीमत यह रही थी कि युवक की जान बच गई थी|

बतादें कि, सिद्धू की मौत के बाद हाल ही में मोहाली के गांव जंडपुर में एक 17 साल के युवक ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की थी। लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया था। परिवार वाले युवक को फटाफट मोहाली के सिविल अस्पताल ले गए थे| जहां इलाज जल्द शुरू होने पर उसकी जान बचा ली गई थी। बताया जाता है कि मूसेवाला की मौत की खबर सुनने के बाद यह फैन गुमशुम सा हो गया था| इसे इतना गहरा सदमा लगा कि इसने खाना पीना भी छोड़ दिया था और मूसेवाला को याद करके रोता था|

सिद्धू मूसेवाला हत्या ....

ज्ञात रहे कि, 29 मई को 28 साल के शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी| कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था| बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे| स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया| सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए|

सिद्धू मूसेवाला के साथ जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त शाम का समय था और वह अपने घर से थार गाड़ी में सवार होकर घूमने निकले थे| सिद्धू मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग और मौजूद थे| जिन्हें भी गोलियां लगीं लेकिन इनकी जान बच गई| घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया| सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है| लारेंस बिश्नोई गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है|