श्री रामलीला हमारे संस्कारों, आदर्शों और धर्म की अमूल्य धरोहर

Shri Ramlila is an Invaluable Heritage
चंडीगढ़ 25 सितंबर: Shri Ramlila is an Invaluable Heritage: श्री रामलीला सिर्फ़ एक नाट्य मंचन नहीं, बल्कि हमारे संस्कारों, आदर्शों और धर्म की अमूल्य धरोहर है। यह हमें सत्य, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यहां सेक्टर 48 में श्री राम सेवक युवा कला मंच की ओर से मंचित की जा रही श्री रामलीला में बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए पूर्व पार्षद और श्री सनातन धर्म सभा मंदिर सेक्टर 46 के अध्यक्ष श्री जितेंद्र भाटिया ने प्रभु भक्तों को संबोधित करते हुए भगवान श्री राम के आदर्श जीवन से जुड़ी शिक्षाओं को लेकर संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन यह सिखाता है कि कठिनाइयाँ चाहे कितनी भी हों, सत्य और धर्म की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी संकल्प लें कि राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज को एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश दें।
भगवान श्री परशुराम और लक्षण के संवाद खास रहे जिससे मिलने वाले संदेश से हमें सीखने की बहुत जरूरत है उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे समाज खासकर युवा पीढ़ी और बच्चों को भगवान श्री राम के आदर्श जीवन से मिलने वाले संदेशों को अपने जीवन में अपनाने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है, ताकि एक उज्जवल भविष्य वाले समाज और आदर्श जीवन का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि वह श्री राम सेवक युवा कला मंच और सभी कलाकारों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ, जो अपनी निष्ठा और परिश्रम से हमें यह दिव्य अनुभव कराते हैं।
इस मौके पर श्री जितेंद्र भाटिया सहित उनकी पत्नी श्रीमती नीलम भाटिया, सुपुत्र ऋषभ भाटिया, पोत्र अयान भाटिया का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विपोन जोत सिंह, प्रधान विकास सोनी, पैटर्न दीपक गर्ग और डायरेक्टर प्रदीप कुमार तथा अन्य पदाधिकारिओं ने स्वागत किया और उन्हें भगवान श्री राम का पटका पहनाकर और मोमेंटो देकर जय श्री राम के जयकारों के बीच सम्मानित किया।