पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने की सजा मौत! जानें क्या है मामला

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने की सजा मौत! जानें क्या है मामला

Wife Killed Husband in UP

Wife Killed Husband in UP

Wife Killed Husband in UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पत्नी ने चपरासी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश तालाब में फेंक दी. साथ ही गांव के ही कुछ लोगों पर पति के हत्या का नामजद एफआईआर दर्ज करा दी. मगर, ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला बदोसराय के गांव हजरतपुर का है. यहां के रहने वाले कैलाश का शव 18 जून को खुर्द मऊ के तालाब किनारे पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर गांव के अंशु कुमार और तिलकराम पर रंजिश में हत्या का एफआईआर दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस को दो महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे. 

पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था पति (The husband had seen the wife in an objectionable position)

इसमें सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार दिखा और वारदात की रात मृतक की पत्नी व उसके बीच 17 बार फोन पर बात करना शामिल था. पुलिस के मुताबिक, कैलाश की पत्नी रेनू के काफी दिनों से राम कुमार यादव से अवैध संबंध थे. कुछ दिन पहले कैलाश ने पत्नी को राम कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद उसने पत्नी को पीटा था. 

गला दबाकर और पाना से सिर पर वार कर पति की हत्या (Husband killed by strangulation and hit on head with spana)

इससे क्षुब्ध होकर रेनू ने प्रेमी के साथ मिलकर कैलाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 17 जून को रेनू ने कैलाश को बच्चों की फीस कम कराने के बहाने राम कुमार के पास चलने के लिए कहा. क्योंकि वह इंटर कॉलेज में चपरासी है. बदोसराय पहुंचने पर पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली देकर पति को पिला दिया. फिर कार में बैठा दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर कैलाश का गला दबाया और पाना से सिर पर वार कर हत्या कर दी. 

मृतक की पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार- पुलिस (Deceased's wife and lover arrested - police)

मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू और किंतूर निवासी उसके आशिक राम कुमार यादव उर्फ गुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से शव फेंके जाने में प्रयुक्त कार और आला कत्ल बरामद किया है. यह ब्लाइंड मर्डर था, जिसकी छानबीन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह पढ़ें:

कैसे ब्रेनवॉश कर धर्म बदलने के लिए मजबूर करता था बद्दो? पुलिस कस्टडी में उगलेगा सच!

धमाके से दहला पूरा इलाका: भदोही में गैस भरते समय फटा फायर फाइटिंग सिलिंडर, युवक के उड़े चिथड़े

CM योगी ने किया 'मोटो जीपी भारत' 2023 के पहले रेस के टिकट का अनावरण