CM योगी ने किया 'मोटो जीपी भारत' 2023 के पहले रेस के टिकट का अनावरण

CM योगी ने किया 'मोटो जीपी भारत' 2023 के पहले रेस के टिकट का अनावरण

Moto GP Bharat 2023

Moto GP Bharat 2023

लखनऊ। Moto GP Bharat 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित होने जा रही विश्व की सबसे तेज मोटर बाइक रेस 'मोटो जीपी भारत-2023' के पहले टिकट का मंगलवार को अनावरण किया। इस खास मौके पर मोटो जीपी के आयोजनकर्ताओं ने विश्व प्रसिद्ध स्पेनिश राइडर इनिया बास्टियानिनी की ओर से मुख्यमंत्री को एक हेलमेट भेंट किया। सीएम योगी ने भी अपने हस्ताक्षर के साथ एक हेलमेट राइडर बास्टियानिनी को उपहार स्वरूप भेजा।

'मोटो जीपी का सफल संचालन 'ब्रांड यूपी' को मजबूती से स्थापित करेगा' ('Successful conduct of Moto GP will firmly establish 'Brand UP'')

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहली बार भारत की मेजबानी में प्रदेश में बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में 22 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक होने वाले 'मोटो जीपी' का आयोजन गर्व और हर्ष का विषय है। मोटो जीपी का सफल संचालन वैश्विक स्तर पर 'ब्रांड उत्तर प्रदेश' को मजबूती से स्थापित करेगा।

सीएम योगी ने कहा- प‍िछली सरकारों ने... (CM Yogi said- Previous governments...)

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के असहयोग और उदासीनता के कारण उत्तर प्रदेश में लाई गई 'फार्मूला वन रेस' को मात्र एक बार आयोजित कराकर बंद कर दिया गया था। यही कारण है कि इस रेस के आयोजक सीईओ कार्मेलो जब गत वर्ष मुझसे मिले थे, तब वह यूपी में इस रेस के आयोजन को लेकर सशंकित थे। मैंने उन्हें इस आयोजन के संबंध में सरकार के पूर्ण सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिया था।

सीएम योगी ने कहा कि मोटो जीपी के सदस्य देशों में 12 देश जी-20 के सदस्य हैं। इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, फ्रांस और जापान भी शामिल हैं। भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जिस समय यह प्रतियोगिता आयोजित होगी, उसी समय जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली में उपस्थित होंगे।

सीएम ने बाइक में 30 प्रतिशत एथेनाल के प्रयोग की पहल को बताया सराहनीय (CM praises the initiative of using 30 percent ethanol in bikes)

मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में प्रयोग होने वाली बाइक में 30 प्रतिशत एथेनाल के प्रयोग की पहल को सराहनीय बताया। कहा क‍ि यह कार्बन फुटप्रिंट को घटाने में सहायक है। यूपी देश का सबसे बड़ा एथेनाल उत्पादक राज्य है। इस दृष्टि से भी इस बड़े इवेंट का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस रेस के आयोजन से प्रदेश में लगभग एक हजार करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधि होने की संभावना है, साथ ही पांच हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस मौके पर खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव और खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी उपस्थित थे।

यह पढ़ें:

हाईवे पर 'इश्क' का तमाशा; चलती बाइक पर युवक-युवती का अंधाधुंध रोमांस देखिए, लोग बोले- वायरल होने के लिए इज्जत बेच खाई!

विवाद से नाराज पति ने पत्नी और साली को गोली मारी, साली की मौत

हंगामा: सीडीओ ने वीडीओ को जड़े थप्पड़, हड़ताल पर गए सचिव