See the transfers of IAS officers in Haryana, who put them where..
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

हरियाणा में आईएएस अधिकारियों के तबादले देखें किसे कहां लगाया..

Transfer

See the transfers of IAS officers in Haryana, who put them where..

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से आईएएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। जिसमें आईएएस अनिल मलिक को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर फरीदाबाद, पंकज यादव को डायरेक्टर जनरल एससी/एसटी वेलफेयर विभाग में तैनात किया गया है। 

वहीं अजीत बालाजी जोशी को डायरेक्टर जनरल हाउसिंग डिपार्टमेंट व चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हाउसिंग बोर्ड हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी प्रकार जगदीप सिंह को चीफ एग्जीक्यूटिव हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग विभाग, के. माकारंड पांडुरंग को एडवाइजर सिविल एविएशन हरियाणा एंड स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

वहीं दुश्मंता कुमार बेहरा को डायरेक्टर माइन्स एंड ज्यूलॉजी हरियाणा एंड स्पेशल सेक्रेटरी लगाया गया है। यश गर्ग को स्पेशल सेक्रेटरी हरियाणा इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी इलेक्ट्रोनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, अशोक कुमार गर्ग को डिप्टी कमिश्नर रेवाड़ी, श्याम लाल पुनिया को डिप्टी कमिश्नर चरखी दादरी, यशेंद्र सिंह कमिश्नर म्युनिशिपल कार्पोरेशन पानीपत, रितु को स्पेशल सेक्रेटरी हरियाणा टैक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, जय कृष्ण अभीर को डिप्टी कमिश्नर महेंद्रगढ़, राम कुमार सिंह को स्पेशल सेक्रेटरी हरियाणा रेवेन्यू एंड डिजास्टर मेनेजमेंट डिपार्टमेंट, राहुल हुड्डा को कमिश्नर म्युनिशिपल कार्पोरेशन हिसार और आनंद कुमार शर्मा को सब डिवीजनल ऑफिसर (सिविल) इंद्री लगाया गया है।