चंडीगढ़ और हिमाचल के सहजधारी सिखों ने किया भाजपा को समर्थन

चंडीगढ़ और हिमाचल के सहजधारी सिखों ने किया भाजपा को समर्थन

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

चंडीगढ़, 29 मई। Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सहजधारी सिखों ने भाजपा  को समर्थन देने का ऐलान किया है। सहजधारी सिखों के समर्थन से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन की उम्मीदवारी को मजबूती मिली है। सहिजधारी सिख पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूटी के प्रांत प्रभारी डॉ. सरबजीत सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमजीत सिंह रानू के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में पार्टी की केंद्रीय परिषद ने चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीटों पर सहिजधारी सिख एनडीए को समर्थन देंगे। गौरतलब है कि चंडीगढ़ और हिमाचल में केंद्र सरकार की रिपोर्ट अनुसार सिखों की कुल अबादी 2,08,057 (1,28,161 चंडीगढ़ एवं 79896 हिमाचल) है, जिसमे से सहजधारी सिखों की अबादी लगभग 1,85,000 के करीब है।

उन्होंने कहा कि सिखों के लिए भाजपा मे जो सतकार है वह किसी पार्टी में नहीं है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमजीत सिंह रानू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव मे हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ दोनों की एक एक सीट है, जिस पर बहुगिनती सिख वोटर सहजधारी है जिनमे नानकसर संपरदा, नामधारी सांपरदा, बिआस एवं सिरसा अनुयायी एवं सारे डेरो की संगतों को अपील की है कि वह आपसी मतभेद छोड़कर मोदी जी को समर्थन दे।

डा.रानू ने चंडीगढ़ एवं हिमाचल मे सारी सहिजधारी सिख संगत को अपील कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम मुस्लिम के तीन तलाक के मालमे को हल कर सकते है, जम्मू कशमीर की धारा 370 को खतम कर सकते है तो सहिजधारी सिखों का मामला क्यों नहीं हल करेंगे।