थाईलैंड में चार गोल्ड मेडल जीतने वाली रिद्धिमा कौशिक ने अब वूशु गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

Ridhima Kaushik Won a Gold Medal in Wushu Games
तमिलनाडू में होने वाली नेशनल वूशु चैम्पियनशिप के लिए रिद्धिमा कौशिक का हुआ चयन
फ़रीदाबाद । दयाराम वाशिष्ठ: Ridhima Kaushik Won a Gold Medal in Wushu Games: थाइलैंड की राजधानी बैंकांग में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल जीतने वाली फ़रीदाबाद की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने अब सब जूनियर (लड़के-लड़कियां) वुशु चैंपियनशिप 25-26 प्रतियोगिता में परचम लहराते गोल्ड मेडल जीतकर इलाके का नाम रोशन किया है। हरियाणा में बहादुरगढ़ के झज्जर में 9 से 11 मई तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश भर से 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अंडर 14 आयु वर्ग में 56 किलोग्राम वजन की इस प्रतियोगिता में फ़रीदाबाद की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने कड़े मुकाबले में दूसरे खिलाड़ी को पटकनी देते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया।
कोच संतोष कुमार थापा ने बताया कि खेल में बेहतर प्रदर्शन के चलते रिद्धिमा कौशिक का तमिलनाडु में 26 से 31 मई तक आयोजित होने वाली नेशनल वूशु चैम्पियनशिप के लिए चयन हो गया है। फरीदाबाद जिले से यह इकलौती बेटी है, जिसका चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
कोच संतोष कुमार थापा का कहना है कि वूशु गेम्स बहुत ही प्रसिद्ध गेम्स है। रिद्धिमा कौशिक ने वर्ष 2022 में फिटनेस के रूप में किक बॉक्सिंग को अपनाया, लेकिन आज वह वूशु गेम्स में अपना पसीना बहाकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने में जुटी है।
वुशू अंतर्राष्ट्रीय वुशू महासंघ के तहत एक अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया है , जो हर दो साल में विश्व वुशू चैंपियनशिप आयोजित करता है। वुशू एशियाई खेलों , पूर्वी एशियाई युवा खेलों , दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों , विश्व युद्ध खेलों और कई अन्य बहु-खेल आयोजनों में एक आधिकारिक आयोजन है।
कोच संतोष कुमार थापा ने बताया रिद्धिमा कौशिक एक होनहार खिलाड़ी हैं उसने छोटी सी उम्र में यह मुक़ाम हासिल किया है।
बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पिता सुरेंद्र कौशिक माता रितु कौशिक ने कहा कि रिद्धिमा कौशिक का लगातार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है किक बॉक्सिंग के बाद अब उनकी बेटी के कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वूशु चैम्पियनशिप बनने का है। इसी लक्ष्य को लेकर अव वह नेशनल चैंपियन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने का सपना संजोए हुए हैं।