हिमाचल में कांग्रेस सरकार की बड़ी तैयारी, सुक्खू ने लगाया भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप
5000 Bighas Land To Industrialist
5000 Bighas Land To Industrialist: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा करने से पहले एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी में है। कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया है कि पूर्व भाजपा सरकार ने राज्य की पांच हजार बीघा जमीन उद्योगपतियों को बेहद कम दाम में लूट दी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि यह जमीन केवल 1.12 करोड़ रुपए में आवंटित की गई थी, जबकि इसकी वास्तविक कीमत सैकड़ों करोड़ रुपए थी।
कैबिनेट में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन
सुक्खू सरकार 24 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस मामले पर चर्चा करेगी। इसके तहत एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की जाएगी, जो इस जमीन घोटाले की जांच करेगी और अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी।
सोलन के बद्दी में भाजपा पर हमला
कैबिनेट बैठक से पहले, मुख्यमंत्री ने सोलन जिला के बद्दी में भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "पूर्व भाजपा सरकार ने सैकड़ों करोड़ रुपये मूल्य की पांच हजार बीघा जमीन मात्र 1.12 करोड़ रुपये में बड़े उद्योगपतियों को दे दी। स्टांप ड्यूटी माफ कर दी गई और पांच साल तक 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली और मुफ्त पानी देने का प्रावधान किया गया। हम हिमाचल प्रदेश की संपत्तियों के संरक्षक हैं और किसी को भी लूटने नहीं देंगे।"
मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना और सोशल मीडिया पर निशाना
सुक्खू ने मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार हिमाचल के हितों की रक्षा कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र से मिले 30 करोड़ रुपये वापस कर दिए गए और डिवाइस पार्क को राज्य स्तर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भाजपा के सोशल मीडिया सेल पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां और भाजपा के खिलाफ आरोप
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने विधवाओं, अनाथ बच्चों, महिलाओं, मजदूरों और किसानों के अधिकार सुनिश्चित किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 75,000 करोड़ रुपये का कर्ज और कर्मचारियों की 10,000 करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़ दी थीं। चुनावी लाभ के लिए भाजपा ने अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीनों में कई संस्थान बिना बजट खोले।
भाजपा का पलटवार
पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हिमाचल में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और नीति सुधारों के माध्यम से उद्योगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सवाल किया कि यदि उद्योग ही नहीं रहेंगे तो युवाओं को रोजगार कहां मिलेगा। ठाकुर ने कांग्रेस पर उद्योगों पर बिजली रेट बढ़ाने और नीतियों को जटिल बनाने का आरोप लगाया।
विशेषज्ञ की राय
वरिष्ठ मीडिया कर्मी और हिमाचल की राजनीति के जानकार डॉ. संजीव कुमार शर्मा का कहना है कि यदि पांच हजार बीघा जमीन नियमों के खिलाफ दी गई है तो इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन की स्थिति में उचित कार्रवाई करना आवश्यक है, ताकि हिमाचल की आम जनता के हितों की रक्षा हो सके।