Toxic Air Returns to Delhi-NCR, AQI Crosses 500 in Many Areas

दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हवा का कहर, कई इलाकों में AQI 500 पार!

Toxic Air Returns to Delhi NCR AQI Crosses 500 in Many Areas

Toxic Air Returns to Delhi-NCR, AQI Crosses 500 in Many Areas

Toxic Air Returns to Delhi-NCR : दिल्ली-NCR में प्रदूषण का संकट बुधवार सुबह एक बार फिर गहराता दिखा। धुंध, धुएं और ठंडी हवा के स्थिर होने से हवा बेहद जहरीली हो गई है। सुबह से ही लोगों में आंखों में जलन, गले में खराश और सीने में भारीपन की शिकायतें बढ़ गई हैं। हवा में मौजूद PM2.5 का स्तर सामान्य से कई गुना ऊपर पहुंच चुका है।

बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी के कई इलाके ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंच गए। वजीरपुर, नॉलेज पार्क-5 (ग्रेटर नोएडा) और बवाना में AQI 530 से 578 के बीच दर्ज हुआ, जो अत्यंत खतरनाक स्तर है। इसके अलावा DTU दिल्ली, जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में AQI 500 के आसपास बना हुआ है, जो गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव पैदा करने वाला स्तर है।

मंगलवार को सीपीसीबी के शाम के बुलेटिन में दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता ‘वेरी पुअर’ दर्ज हुई थी, जबकि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद ‘सीवियर’ श्रेणी में थे। नोएडा, बागपत, हापुड़ और मेरठ में भी हवा ‘बहुत खराब’ स्तर पर थी। मौसम में ठहराव के कारण बुधवार सुबह स्थिति और बिगड़ गई।

बुधवार सुबह के ताजा मापनों से साफ है कि कई इलाकों में हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। लोगों के लिए सामान्य रूप से सांस लेना तक मुश्किल हो गया है और स्वास्थ्य जोखिम तेजी से बढ़ रहे हैं।