लॉरेंस के भाई अनमोल को 11 दिन की NIA रिमांड पर भेजा; एजेंसी ने 15 दिन की हिरासत मांगी थी, हाई प्रोफाइल वारदातों में शामिल

Anmol Bishnoi NIA 11 Days remand After Deport from US

Anmol Bishnoi NIA 11 Days remand After Deport from US

Anmol Bishnoi NIA remand: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है। आज अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद अनमोल को दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अनमोल (Anmol Bishnoi) को 11 दिन की NIA रिमांड पर भेजा है।

NIA ने 15 दिन की हिरासत मांगी थी

NIA ने कोर्ट से अनमोल की 15 दिन की हिरासत मांगी थी। फिलहाल कोर्ट से मिली 11 दिन की रिमांड पर अब एजेंसी अनमोल से लॉरेंस गैंग और वारदातों के बारे में राज उगलवाएगी। NIA द्वारा अनमोल की गिरफ्तारी होना लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ उसके गैंग के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि भारत लाये जाने के बाद NIA ने अनमोल बिश्नोई की तस्वीर भी जारी की थी। हालांकि इस तस्वीर में अनमोल का फेस नहीं दिखाया गया था।

 

NIA का मोस्ट वांटेड था

अनमोल बिश्नोई भारत में मोस्ट वांटेड था और NIA की हिट लिस्ट में था। अनमोल के खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी है। पिछले साल अक्तूबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था। एनआईए टीम लगातार अनमोल बिश्नोई की तलाश और गिरफ्तारी में लगी हुई थी। पिछले साल नवम्बर में ही अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में कैलिफोर्निया के पास से गिरफ्तार किया गय। अनमोल का पकड़ा जाना सिर्फ अमेरिकी एजेंसियों के लिए सफलता नहीं थी बल्कि भारत के लिए बड़ी कामयाबी थी।

अनमोल की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही भारत की तरफ से उसे पकड़ने के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साधा गया था और तबसे लगतार कानूनी रूप से अनमोल को भारत लाने का प्रयास जारी था और अब आखिर वो दिन आ ही गया कि NIA ने अनमोल बिश्नोई को अपने कब्जे में ले लिया। अनमोल को भारत लाया जाना और उसका NIA के कब्जे में आना कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा शिकंजा है। लॉरेंस का लाडला ही अब गैंग के बारे में राज उगलेगा।

2022 से फरार था अनमोल

2022 में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद अनमोल बिश्नोई भारत से अमेरिका फरार हो गया था। वह नाम और पहचान बदल भारत से अमेरिका पहुंचा था। इसके बाद उसने यहीं से अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को रन करना शुरू किया। जांच में यह पाया गया है कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस गैंग और सिंडिकेट गैंगस्टरों के साथ भारत में विभिन्न वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहा। वह नामित आतंकवादी और लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर वारदातों की प्लानिंग करता था।

NIA के मुताबिक अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए अमेरिका से आतंकवादी सिंडिकेट चलाना और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा और इसके लिए उसने ज़मीनी स्तर पर गुर्गों का इस्तेमाल किया। जांच से पता चला कि अनमोल बिश्नोई गिरोह के शूटरों और ज़मीनी गुर्गों को आश्रय और हथियारों की सहायता प्रदान करता था। अनमोल अन्य गैंगस्टरों की मदद से अमेरिका की धरती से भारत में जबरन वसूली भी करता था। मार्च 2023 में एनआईए ने अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अनमोल लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां ​​आरोपी है।

सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अगर हाई प्रोफाइल केस देखें तो उसका नाम मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आता है और उस पर आरोप है कि उसने शूटरों को हथियार मुहैया कराये। इसके अलावा वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास पर फायरिंग करवाने में शामिल रहा है। उस पर आरोप है कि उसने ही सलमान खान के घर पर फायरिंग के लिए शूटर हायर किए थे। जो उसके निर्देश पर सलमान खान की रेकी कर रहे थे। इसके अलावा NCP लीडर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल बिश्नोई सीधा आरोपी है। उसने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई।

सलमान के घर गोलीबारी के बाद पोस्ट वायरल की

14 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर गोलीबारी करवाने के मामले में अनमोल ने सोशल मीडिया पर इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। अनमोल का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें कहा गया था कि ''सलमान खान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था। ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है। ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। पोस्ट में आगे कहा गया था, "तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है।'' इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद

अनमोल बिश्नोई का भाई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल में भी रख चुकी है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है। कस्टडी में रहते हुए पूछताक्ष के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कई अहम खुलासे किए थे। लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।