पीजीटी के 4476 पदों पर निकाली गई भर्ती हुई रद, एचपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

पीजीटी के 4476 पदों पर निकाली गई भर्ती हुई रद, एचपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

Haryana PGT Recruitment

Haryana PGT Recruitment

चंडीगढ़, 24 मई (साजन शर्मा): Haryana PGT Recruitment: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद एचपीएससी ने बुधवार को भर्ती विज्ञापन वापस लेने की अधिसूचना जारी कर दी। अब सरकार पीजीटी भर्ती (pgt recruitment) के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी करेगी। इससे पहले भी इस भर्ती का विज्ञापन कई बार रद व जारी हो चुका है।

हरियाणा लोकसेवा आयोग (HPSC) ने फिर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के 4476 पदों पर निकाली गई भर्ती को रद कर दिया है। विज्ञापन संख्या 31/2022 और 32/2022 के तहत मेवात काडर में 19 विषयों के 613 पदों और शेष हरियाणा काडर के लिए आठ विषयों में 3863 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद एचपीएससी ने बुधवार को भर्ती विज्ञापन वापस लेने की अधिसूचना जारी कर दी। अब सरकार पीजीटी भर्ती के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी करेगी। इससे पहले भी इस भर्ती का विज्ञापन कई बार रद व जारी हो चुका है। लिखित परीक्षा के मानदंडों में लगातार बदलाव को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

बता दें कि पहले बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ लिखित परीक्षा की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में व्यक्तिपरक प्रकार के प्रश्नों के साथ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गई।

ऐसे टलती आ रही भर्ती। सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 अगस्त 2019 को विभिन्न विषयों में पीजीटी के विभिन्न पदों का विज्ञापन दिया था। 19 नवंबर 2020 को एचपीएससी ने इन पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी मिलने के बाद इसे फिर से विज्ञापित किया था।13 दिसंबर 2022 को एचपीएससी ने लिखित परीक्षा का पैटर्न प्रकाशित किया, जिसमें दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार, 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाने थे। 20 मार्च को एचपीएससी द्वारा परीक्षा की नई योजना की घोषणा की गई थी, जिसमें लिखित परीक्षा दो चरणों-प्रारंभिक और मुख्य में आयोजित करनी थी। परीक्षा के पैटर्न में बदलाव को हाई कोर्ट में चुनौती के चलते भर्ती को रद करना पड़ा है।

यह पढ़ें:

मेयर ने बुलाया कांग्रेसी पार्षदों को, नही पहुंचे प्रेजेंटेशन में

Chandigarh: प्रतिबंधित सिगरेट बेचने पर विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई, देखें कहां-कहां हुई कार्रवाई

नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा आयोजित "मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर" अभियान का आयोजन